Shorts Videos WebStories search

10 माह युवक को मिला न्याय दुष्कर्म मामले में न्यायालय ने दोषमुक्त कर किया बरी

Sub Editor

10 माह युवक को मिला न्याय दुष्कर्म मामले में न्यायालय ने दोषमुक्त कर किया बरी
whatsapp

Highlights :

  • इंदौर के जिला न्यायालय से युवक को दुष्कर्म मामले में मिला न्याय पीड़िता ने बदले बयान
  • एरोड्रम थाने में 2023 में दर्ज हुआ था प्रकरण
  • दो थानों से जुड़ा हुआ है मामला
  • पीड़िता ने दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में कराया था प्रकरण दर्ज
  • किशनगंज थाने में 0 में प्रकरण दर्ज किया था
  • एरोड्रम थाना भेजा गया था प्रकरण
  • कई महीनो तक युवक को जेल की सलाखों के पीछे रहना पड़ा था

इंदौर के जिला न्यायालय से दुष्कर्म के झूठे प्रकरण मामले पुलिस पीड़िता के कथनों के आधार पर आरोपी बनाए युवकों को सबूतों के आधार पर बारी किया है उसे न्याय दिया गया है पूरे मामले अधिवक्ता के के कुन्हारे द्वारा मीडिया से चर्चा में बताया की धारा 232 के तहत न्यायलय ने फैसला सुनाया है।

पूरे मामले में जानकारी देते हुए अधिवक्ता के के कुन्हारे द्वारा बताया गया की न्यायालय द्वारा एक युवक को न्याय दिया गया है दुष्कर्म के मामले में फैसला सुनाते हुए मामले में एक युवक को दोष मुक्त कर उसे बरी किया है। जिसमें यह सामने आई है षडयंत्र पूर्वक युवक को झूठे प्रकरण में फसाने का प्रयास किया गया था और 10 माह तक चले इस मामले में पीड़िता के द्वारा कोर्ट में यह बयान दिया कि उसका किसी ऑटो रिक्शा चालक से विवाद हुआ था जिसके बाद पुलिस उसे पड़कर लाई थी और किस तरीके से पुलिस ने युवक को आरोपी बनाया है, इसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है और ना ही वह व्यक्तियों को पहचानती है।

Khabarilal

इस मामले में युवती के बयान के बाद ही न्यायालय के द्वारा अपनी शक्तियों इस्तेमाल करते हुए धारा 232 के तहत दोनों ही युवक को दोष मुक्त कर बरी किया है। वहीं अब इस मामले में बरी हुए युवक के द्वारा युवती, उसकी मां और दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक करोड़ के मानहानि का नोटिस देने की तैयारी कर ली है।

10 माह युवक को मिला न्याय दुष्कर्म इंदौर
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!