एक प्राइवेट स्कूल के वैन में स्कूल पहुंचने से पहले ही भीषण आग लगने का मामला मध्य प्रदेश के डबरा के भितरवार से आया है। जहां भितरवार के प्राइवेट सनराइज स्कूल की वैन में भीषण आग उसे समय लग गई जब बच्चों को ड्राइवर वन में बैठ करके स्कूल छोड़ने जा रहा था। वैन में आग लगने के बाद में ड्राइवर विवेक पुजारी बच्चों को मौत के मुंह में धकेल करके वहां से फरार हो गया।
हालांकि घटना देखने के बाद में मौके पर ग्रामीण एक्टिव हो गए और सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। रिशु के दौरान बच्चों के बैग जल चुके हैं। घटना भितरवार थाना क्षेत्र के ग्राम गोहिंदा की बताई जा रही है। प्रत्यक्ष सदस्यों ने बताया कि घटना के दौरान वन में आधा दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया है।
मौके से मिली जानकारी के अनुसार वन को पेट्रोल की बजाय गैस किट के माध्यम से चलाया जा रहा था। घटना की सूचना मिलने के बाद भितरवार थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।