Shorts Videos WebStories search

बड़वानी शहर में पागल कुत्ते का आतंक 2 दिन में 19 को किया घायल

Sub Editor

बड़वानी शहर में पागल कुत्ते का आतंक 2 दिन में 19 को किया घायल
whatsapp

बड़वानी शहर में कल्याणपुरा मार्ग के आसपास चूनाभट्टी मोहल्ले में एक पागल हो चूके कत्ते ने आतंक मचा दिया। उसने दो दिनों में 19 लोगों को काट लिया। उसने एक-एक कर करीब 8-10 लोगों को कल्याणपुरा रोड़ व चूनाभट्टी मोहल्ले पर हमला किया। आ जा रहे लोगों को जहां मिला वहां काट लिया। केवल कुछ ही घण्टो में उस पागल कुत्ते ने दर्जनों लोगों को अपना निशाना बना लिया। उसके आतंक से परेशान चूनाभट्टी के लोगों ने उससे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन मंगलवार शाम तक उसे पकड़ नही पाये।

घायल लक्ष्मण ने बताया कि पागल कुत्ते के आतंक से चूनाभट्टी मोहल्ले में पूरी तरह से हडकंप मच गया है। वह कुत्ता चुपचाप आकर लोगों को झपट पड़ता है। पागल कुत्ता एक-एक करके दो दिनों में मोहल्ले में करीब 19 लोगों को काट लिया। कुत्ते के काटने के बाद सभी एंटी रैबीज लगवाने अस्पताल पहुंचने लगे।

उल्लेखनीय है कि शहर के चूनाभट्टी मोहल्ले में मंगलवार की सुबह से ही एक पागल कुत्ते का आतंक मचाने का सिलसिला शुरू हो गया था। उस पागल कुत्ते ने एक-एक करके मोहल्ले में ही करीब 19 अलग-अलग लोगों को अपना निशाना बनाया। जिसमें बच्चे व महिला पुरुष व बुजुर्ग शामिल है।

जानकारी के अनुसार कई लोगों को पागल कुत्ते ने बुरी तरह से काटा है। एक व्यक्ति का अंगुठा ही काटकर निकाल दिया है। फिलहाल कुछ लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारों के अनुसार कुत्ते काटने की घटनाओं के पीछे मांस की लत माना जा रहा है। पहले इतने अधिक संख्या में कुत्ते अक्रामक नहीं होते थे। जगह-जगह पर खुलने वाले मुर्गा, मीट, मछली की दुकानों से गंदा मांस खुली जगह पर फेंक दिया जाता है। इससे खाकर कुत्ते में मांस खाने की लत लगती जा रही है। इसके अतिरिक्त इन दिनों पोल्ट्री फार्म की संख्या भी अधिक हो गई है। पोल्ट्री फार्म में प्रतिदिन मरने वाले मुर्गाे को खुले में फेंक दिया जाता है। इसके खाने से भी कुत्ते अक्रामक हो रहे है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

बडवानी
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।