मध्य प्रदेश में नाबालिकों के साथ में दुष्कर्म घटनाएं रखने का नाम भी नहीं ले रही है।पूरा मामला मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। आरोपी ने जान से मारकर फेंक देने की धमकी देते हुए जबरन बाइक में बैठाकर , नाबालिक को सूने घर ले जाकर बंधक बनाते हुए उसके साथ दो बार दुष्कर्म किए था। पुलिस ने आरोपी जगदीश राठौर निवासी बलबहरा के खिलाफ बीएनएस की धारा 137 (2), 87, 64 (2)(एम), 351 (3) एवं लैगिंक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 3, 4, 5, 6 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिए हैं। जानकारी के अनुसार दो वर्ष पूर्व भी आरोपी ने पीड़िता का अपहरण किया था।
मामले की जानकारी देते हुए जैतहरी थाना प्रभारी पीसी कोल ने बताए की पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थीं की 19 जुलाई की सुबह लगभग 10 बजे वह अपनी छोटी बहन को स्कूल छोडऩे के बाद वह अपने स्कूल जा रही थी। जहां रास्ते में जगदीश राठौर निवासी बलहरा ,जिसे वे पूर्व से जानती है। मिला और जबरन बाइक में अपने घर ले जाने लगा, मेरे मना करने पर उसने मुझे जाने से मारकर फेंक देने की धमकी देने लगा। जहां भय में नाबालिग उसके साथ बाइक में बैठ गई। जहां आरोपी जगदीश राठौर उसे अपने घर में ले गए, जहां घर में कोई भी नही था। उसने नाबालिग की मां और पिता को जान से मारने की धमकी देते हुए उसे अपने घर में बंधक बनाए। जबरन दो बार उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में अपने मोबाइल में उसकी अश्लील फोटो खींचा था। दोपहर लगभग 4 बजे वह मुझे बाइक में बैठाकर मेरे घर पास छोड़ा, जहां मैने अपने परिजनों को आवाज देकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों ने लडकी को थाने ले कर आए। पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिए हैं।