25.1bhopal

---Advertisement---

महाराष्ट्र से नागद्वारी मेला जा रही कार कट्टा नदी में बही 4 यात्री सुरक्षित 1 की तलाश कलेक्टर SPकी मौजूदगी में जारी

महाराष्ट्र से नागद्वारी मेला जा रही एक कार रविवार की सुबह जिले की तहसील जुन्नारदेव के अंतर्गत थाना दमुआ क्षेत्र में बिचबेहरी और झापिया पंचायत के बीच बहने वाली कट्टा नदी में बह गई थी। कार में सवार सभी 05 ...

Photo of author

आदित्य

आदित्य

Published on:

महाराष्ट्र से नागद्वारी मेला जा रही एक कार रविवार की सुबह जिले की तहसील जुन्नारदेव के अंतर्गत थाना दमुआ क्षेत्र में बिचबेहरी और झापिया पंचायत के बीच बहने वाली कट्टा नदी में बह गई थी। कार में सवार सभी 05 श्रद्धालु महाराष्ट्र राज्य के हैं, जिनमें से 04 सुरक्षित पानी से बाहर हैं। एक श्रद्धालु कार सहित पानी में बह गए हैं, जिन्हें ढूंढने के लिए रेस्क्यू कार्य लगातार जारी है। कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री घटना की जानकारी लगते ही मौका स्थल पर पहुंच गए थे।

दोनों की मौजूदगी में पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ और जिला होमगार्ड की टीम लगातार नदी में बह गए श्रद्धालु को ढूंढने का प्रयास कर रही है। कलेक्टर ने जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुये सभी कार्यपालिक अधिकारियों को नदी-नालों की सतत निगरानी करने और बाढ़ की स्थिति में पुल – पुलियों से आवागमन न होने देने की सख्त हिदायत दी है। साथ ही आवश्यक बैरिकेडिंग करने और साइन बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए है।

आदित्य

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।

error: NWSERVICES Content is protected !!