प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल 28 अगस्त को शहडोल जिले के प्रवास पर रहेंगे। प्रदेश उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल 28 अगस्त को कार द्वारा प्रातः 8 बजे निज निवास रीवा से शहडोल हेतु प्रस्थान करेंगे, प्रातः 11 बजे शहडोल आगमन होगा तथा जिले के वरिष्ठ विधायकों,कार्यकर्ताओं की बैठक में सम्मिलित होगें, दोपहर 12 बजे पार्टी कार्यालय से कलेक्टर कार्यालय हेतु प्रस्थान करेंगे, दोपहर 12ः15 बजे कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जिला कार्य समिति की बैठक में सम्मिलित होंगे।
दोपहर 12ः45 बजे कलेक्टर कार्यालय से सर्किट हेतु प्रस्थान करेंगे, दोपहर 1 से 2 बजे तक का समय आरक्षित रहेंगा। उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल 28 अगस्त को दोपहर 2 बजे सर्किट हाउस से करकी ब्यौहारी हेतु प्रस्थान करेंगेे, सांय 4ः30 बजे करकी ब्यौहारी आगमन होगा एवं सांय 4ः40 बजे मीसाबंदी एवं लोकतंत्र सेनानी स्व. श्री वाल्मिकी प्रसाद गुप्ता जी की मूर्ति का अनावरण करेंगे एवं सांय 6 बजे करकी ब्यौहारी से रीवा हेतु प्रस्थान करेंगे।