नेशनल हाइवे 46 पर दो महिलाएं चलती बस से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गईं। जानकारी के अनुसार, महिलाएं पूड़ी बेलने के लिए खुटयावद गांव जाते समय यह घटना हुई ।
आज गुना से खुटयावद गांव मजदूरी के लिए 2 महिलाएं बस से जा रही थी महिलाएं कार्यक्रमों में पूड़ी बेलने का काम करती है । आज बस से जाते समय एक महिला को बस में बैठने के बाद बेचैनी हुई और बोमेट आई इसके बाद उसको बोमट करवाने दूसरी महिला उसको बस के दरवाजे पर ले आई अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण दोनो महिलाये बस से नीचे गिर गईं । इससे बह घायल हो गई बहा उपस्थित लोगों ने महिलाओं को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया , जहां उनका उपचार जारी है।
यह घटना यात्रियों की सुरक्षा के प्रति एक बार फिर सवाल खड़ा करती है, जिसके मद्देनजर प्रशासन को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।