- डबल मर्डर मां बेटी की हत्या
- मां बेटी की दम घोटकर की हत्या,
- फ्लैट नम्बर 322 में मिली लाश,
- गार्डन होम्स मल्टी की घटना,
- IG, SP मौके पर पहुंचे,
- यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र का मामला।
ग्वालियर में मां बेटी की गला घोटकर हत्या करने का मामला सामने आया है सूचना मिलते ही पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची। जहां मां बेटी के शव उनके फ्लैट के अंदर मृतक अवस्था में पड़े हुए थे पुलिस ने मां बेटी के शव को अपनी निगरानी में लेते हुए पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू करती है.
दरअसल ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना पुलिस को मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि अलकापुरी गार्डन होम्स मल्टी के फ्लैट 332 मां बेटी की मौत हो चुकी जिसकी सूचना पर पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुची जहा मां इंदु पूरी उम्र 81 वर्ष और बेटी रीना भल्ला उम्र वर्ष की लाश फ्लैट में पड़ी हुई थी और घर सामान भी इधर-उधर बिखरा हुआ था वहीं पुलिस के मुताबिक मां बेटी की मौत दम घुटने से हुई है.
ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने उनका गला घोटकर मौत के घाट उतारा हैं। दोनों मां बेटी जनरल स्टोर चलाया करती थी और डोर टू डोर सामान मल्टी के लोगों को सप्लाई किया करती थी वहीं पुलिस पूछताछ में आसपास के लोगों ने यह भी बताया है कि मल्टी में आए दिन नए-नए गार्ड बदलते रहते हैं और कई नौकरों का भी आना-जाना भी बना रहता है फिलहाल पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज सभी एंग्लो से जांच कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पड़ताल के बाद ही हत्या का खुलासा हो पाएगा।