Shorts Videos WebStories search

MP Crime : करोड़ों की ठगी करने वाला कियोस्क संचालक गिरफ्तार

खबरीलाल Desk

MP Crime : करोड़ों की ठगी करने वाला कियोस्क संचालक गिरफ्तार
whatsapp

MP Crime : ग्वालियर के अवाड़पुरा में करोड़ो रुपए की ठगी करने वाला सेंट्रल बैंक का कियोस्क संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शहर छोड़कर फरार होने वाला था। आरोपी ने लोगों को बैंक एफडी करने पर अच्छा मुनाफा दिलवाने का झांसा दिया था और 200 से अधिक लोगों के रुपए हड़प कर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी की कब्जे से प्रिंटिंग मशीन, कुछ दस्तावेज और अन्य सामग्री भी जप्त की है। वही पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है।

MP Crime : दरसअल ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र के अवाड़पुरा में रहने वाला आरोपी शाहिद खान सेंट्रल बैंक का कियोस्क संचालित करता था। उसने 200 से अधिक लोगो को लालच दिया था कि वहां बैंक एफडी कराएंगे तो उन्हें 12% से अधिक का मुनाफा होगा इस लालच में आकर लोगों ने बैंक एफडी कराई। लोगो की बैंक एफडी करके 45 लाख रुपए जमा कराए थे। कुछ दिन पहले उसके कियोस्क पर ताला लगा देख जिसके बाद स्थानीय लोगों को इस पर शक हुआ जिसके बाद ठगी के शिकार सभी स्थानीय लोग ग्वालियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने एफडी के दस्तावेज सेंट्रल बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के पास जांच के लिए भेजे। जिसमें दस्तावेज पूर्णतः फर्जी पाए गए।

जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना कंपू में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले के बाद से ही आरोपी शाहिद लगातार फरार चल रहा था। जिसके बाद से पुलिस आरोपी शाहिद को पकड़ने के लिए लगातार घेराबंदी की जा रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर उसे रेलवे स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। यह आरोपी शहर छोड़ कर फरार होने वाला था। आरोपी के पास से नकद पैसों की विशेष बरामदगी नहीं हुई है। लेकिन उसके पास से प्रिंटिंग मशीन दस्तावेज और अन्य सामग्री बरामद कर जप्त किए है। पुलिस अब आरोपी शाहिद से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर उसने ठगी की रकम को कहां-कहां खर्च किया है। आरोपी के बैंक खाते, मोबाइल फोन आदि की भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस को सूचना मिली है कि आरोपी ने एक मकान भी बेचा है। फिलहाल पुलिस लोगों की राशि वापस करने के प्रयास में जुटी हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

ग्वालियर
खबरीलाल Desk