सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के चर्चित टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 16 में उमरिया जिला मुख्यालय के विराट चतुर्वेदी दिखाई देंगे। पेशे से शिक्षक मुकेश चतुर्वेदी के पुत्र विराट चतुर्वेदी 5 और 6 नवंबर को शो के प्रसारण के दौरान होंगे।
उमरिया जिला मुख्यालय के एक निजी विद्यालय में कक्षा पांचवी में अध्यनरत विराट चतुर्वेदी के चयन की जानकारी सितंबर 2024 में परिजनों को मिली थी।गौरतलब है कि पेशे से शिक्षक मुकेश चतुर्वेदी जिला मुख्यालय उमरिया के विकटगंज में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं।
कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सोनी लाइव टीवी पर 5 नवंबर और 6 नवंबर की रात्रि 9:00 बजे होगा।