25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

बैल और हल के बीच फँसकर किसान की जुताई के दौरान दर्दनाक मौत

खेत पर जुताई करते समय बैल और बक्खर के बीच फंसने से हादसा, खेत में मिला शव।आष्टा जनपद पंचायत के ग्राम झिलेला में मंगलवार शाम किसान की खेत में मौत हो गई। किसान फतेह सिंह खेत की बैल और हल ...

Photo of author

आदित्य

बैल और हल के बीच फँसकर किसान की जुताई के दौरान दर्दनाक मौत

खेत पर जुताई करते समय बैल और बक्खर के बीच फंसने से हादसा, खेत में मिला शव।आष्टा जनपद पंचायत के ग्राम झिलेला में मंगलवार शाम किसान की खेत में मौत हो गई। किसान फतेह सिंह खेत की बैल और हल के साथ खेत की जुताई कर रहे थे अचानक वे बक्खर की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। देर शाम तक किसान घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की

मृतक के भतीजे हरेंद्र पलासिया ने बताया कि शाम को हम खेत पर पहुंचे। वहां चाचा बक्खर में फंसे हुए थे। दोनों बैल भी पास ही खड़े थे। उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन नहीं उठे।

मैंने बड़े भाई को कॉल कर गांव में सूचना दी। सूचना के बाद जावर पुलिस मौके पर पहुंची। उनको सिविल अस्पताल आष्टा के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया चाचा के दो लड़के हैं जो कि बाहर नौकरी करते हैं। बड़ा बेटा धर्मेंद्र पलासिया उज्जैन में टीचर है। छोटा नीमच में फाइनेंस कंपनी में में मैनेजर है। फतेह सिंह पलासिया घर पर खेती बाड़ी कर कर अपना खर्च चलाते थे।

error: NWSERVICES Content is protected !!