Shorts Videos WebStories search

NH43 पर मझगवां के पास अनियंत्रित कार पलटी 2 लोगो की मौत ममता शर्मा की हालात गंभीर

Sub Editor

अनियंत्रित कार पलटी नौरोजाबाद निवासी 2 लोगो की मौत ममता शर्मा की हालात गंभीर
whatsapp

उमरिया जिले के नौरोजाबाद नगर में थाने के बगल में निवासरत केंद्रीय विद्यालय नौरोजाबाद में पदस्थ शिक्षिका ममता शर्मा अपने बेटे रूपम शर्मा और पड़ोस में रहने वाली सुनीता सिंह के साथ निजी वाहन से दमोह में पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आज सुबह नौरोजाबाद से निकले थे।

लेकिन राष्ट्रिय राजमार्ग 43 पर कटनी जिले के मझगवां के पास तेज और अनियंत्रित कार दुर्घटना का शिकार हो गई। उक्त घटना घटित होने के काफी समय तक तीनो घायल कार में ही फसे रहे।कुछ समय पश्चात तीनों को स्थानीय नागरिकों ने बड़ी जद्दोजहद के बाद कार से निकाला।ममता शर्मा के हैंड बैग को पुलिस को सौपनें से पहले हैंड बैग में रखे हुए कैश,ज्वेलरी आइटम्स की लिस्ट मौजूद नागरिकों ने बनाई। तीनो को कटनी के एमजीएम अस्पताल में पहुचाया गया।जहां डॉक्टरों ने रूपम शर्मा और सुनीता सिंह को मृत घोषित कर दिया है। घटना में गंभीर रूप से घायल ममता शर्मा एमजीएम अस्पताल कटनी में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहीं है।

कार की हालात देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि कार अनियंत्रित होकर पलट गई है।क्योंकि कार का अगला और पिछला हिस्सा पूरी तरह से ठीक है।हालांकि पुलिस की विवेचना के बाद मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

कटनी नौरोजाबाद
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।