NH43 पर मझगवां के पास अनियंत्रित कार पलटी 2 लोगो की मौत ममता शर्मा की हालात गंभीर
उमरिया जिले के नौरोजाबाद नगर में थाने के बगल में निवासरत केंद्रीय विद्यालय नौरोजाबाद में पदस्थ शिक्षिका ममता शर्मा अपने बेटे रूपम शर्मा और पड़ोस में रहने वाली सुनीता सिंह के साथ निजी वाहन से दमोह में पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आज सुबह नौरोजाबाद से निकले थे।
लेकिन राष्ट्रिय राजमार्ग 43 पर कटनी जिले के मझगवां के पास तेज और अनियंत्रित कार दुर्घटना का शिकार हो गई। उक्त घटना घटित होने के काफी समय तक तीनो घायल कार में ही फसे रहे।कुछ समय पश्चात तीनों को स्थानीय नागरिकों ने बड़ी जद्दोजहद के बाद कार से निकाला।ममता शर्मा के हैंड बैग को पुलिस को सौपनें से पहले हैंड बैग में रखे हुए कैश,ज्वेलरी आइटम्स की लिस्ट मौजूद नागरिकों ने बनाई। तीनो को कटनी के एमजीएम अस्पताल में पहुचाया गया।जहां डॉक्टरों ने रूपम शर्मा और सुनीता सिंह को मृत घोषित कर दिया है। घटना में गंभीर रूप से घायल ममता शर्मा एमजीएम अस्पताल कटनी में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहीं है।
कार की हालात देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि कार अनियंत्रित होकर पलट गई है।क्योंकि कार का अगला और पिछला हिस्सा पूरी तरह से ठीक है।हालांकि पुलिस की विवेचना के बाद मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी।