नाॅर्वे का  "राजुकन" शहर जहाँ आईने से पहुचती है धूप की रोशनी  - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

नाॅर्वे का  “राजुकन” शहर जहाँ आईने से पहुचती है धूप की रोशनी 

प्रकृति ने कुछ चीज आपको उपहार में दी हुई है.जब की हैसियत से कोई अमीर हो या गरीब हो उसे कुछ चीज प्रगति की नायाब तोहफे के रूप में मिलती ही हैं.जैसे हवा,पानी और प्रकाश की किरण.धूप का महत्व तो ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Sanjay Vishwakarma

Published on:

नाॅर्वे का  "राजुकन" शहर जहाँ आईने से पहुचती है धूप की रोशनी 

प्रकृति ने कुछ चीज आपको उपहार में दी हुई है.जब की हैसियत से कोई अमीर हो या गरीब हो उसे कुछ चीज प्रगति की नायाब तोहफे के रूप में मिलती ही हैं.जैसे हवा,पानी और प्रकाश की किरण.धूप का महत्व तो ठंडियों में समझ में आता है.ठंडी में 1 मिनट की धूप के लिए जहां हम लोग आतुर रहते हैं, वहीं गर्मियों में यह धूप चुभने लगती है.धूप को प्राप्त करने के लिए आपको सिर्फ घर के बाहर निकलना होता है लेकिन आपको पता है कि इस विश्व में एक ऐसा शहर है जहां धूप ही नहीं पहुंच पाती है.धूप को प्राप्त करने के लिए उनके द्वारा एक बड़ा आईना लगाया जाता है.आपने अक्सर बचपन में यह खेल खेला हुआ कि आप आईने से जब धूप को रिफ्लेक्ट करते हैं तो लोग की आंखों में दूधिया रोशनी पड़ती है.लेकिन इस शहर में यह कोई बच्चों का खेल नहीं बल्कि इसके माध्यम से धूप प्राप्त की जाती है.

नाॅर्वे का  "राजुकन" शहर जहाँ आईने से पहुचती है धूप की रोशनी 

आपको बता दें की पहाड़ों से घिरा एक नार्वेजियन शहर एक बड़े आईनें के ज़रिए से सूरज की रोशनी ह़ास़िल करता है! नाॅर्वे के एक छोटे से शहर “राजुकन” जो की पहाड़ों से घिरा हुआ है,यहाँ धुप की काफी समस्या है,धूप की समस्या को बहुत ही रोचक और बुद्धिमान तरीके से हल किया है. पहाड़ों की छांव में रह कर इस शहर में धूप नहीं आती थी.2013 में, इस समस्या का समाधान इस तरह से किया गया था कि शहर स्तर से 450 मीटर ऊपर पहाड़ की चोटी पर तीन शीशे (51 वर्ग मीटर) लगाए गए थे, जो लगभग 600 वर्ग मीटर तक “राजुकान” शहर के केंद्र में सौर किरणों को प्रतिबिंबित करते हैं! उनमें पावर कैप्चर बोर्ड है, जो एक कंप्यूटर-निर्देशित प्रणाली प्रदान करते हैं जो सूरज की रोशनी से अधिकतम लाभ उठानें के लिए पृथ्वी की गति को ट्रैक करता है! 

तो देखा अपने अपने जिस खेल को अपने बचपन में खेला होगा आईने से उसे खेल के माध्यम से एक बड़ा शहर धूप प्राप्त कर रहा है.

RNVLive

Sanjay Vishwakarma

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।

error: NWSERVICES Content is protected !!