विद्युत विभाग के द्वारा आजकल कार्रवाइयों का धौस दिखा करके आए दिन मोटी रकम वसूली जाती है। लेकिन विभाग के पैसे यह बात बाहर नहीं निकाल पाती है। लेकिन JE साब की कालगुजारियों से परेशान होकर कि जब एक इंसान ने लोकायुक्त में शिकायत की तो यह जानकारी अब पूरे प्रदेश में फैल चुकी है।
ताजा मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले का है।जहाँ आवेदक जगदेव डोंगरे निवासी मोहखेड़ चौकी उमरानाला की शिकायत पर आरोपी गजानन कङू कनिष्ठ अभियंता MPPKVCLउमरानाला जिला छिंदवाड़ा एवम पूना राम पद सहायक ग्रेड 3 को आज कार्यालय कनिष्ठ अभियंता,MPPKVCL उमरानाला जिला छिंदवाड़ा में रिश्वत राशि 6000 लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया ।
आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर महोदय को शिकायत की कि अपने खेत में बोरवेल करवाया है जिसमें 5 एचपी पंप कनेक्शन के लिए दिसंबर वर्ष 2024 में विद्युत वितरण केंद्र उमरानाला में दस्तावेज सहित आवेदन दिया था विद्युत विभाग उमरानाला में पदस्थ जूनियर इंजीनियर गजानंद कडू द्वारा स्थाई कनेक्शन न देकर दिनांक 27.12.2024 को बिजली चोरी का मामला बनाकर ₹30000 की पेनल्टी राशि का नोटिस देकर 5 एचपी पंप के स्थाई कनेक्शन के लिए ₹10000 रिश्वत की मांग किया जो मोल भाव करने पर ₹6000 रिश्वत लेने को तैयार हो गए, कार्यवाही करते हुए जूनियर इंजीनियर गजानन कडू एवं सहायक ग्रेड 3 श्री पुनाराम कड़वेकर को कार्यालय कनिष्ठ अभियंता उमरानाला जिला छिंदवाड़ा में रिश्वत राशि 6000 लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।