14000 की रिश्वत लेते आरआई को रंगेहाथ गिरफ्तार - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

14000 की रिश्वत लेते आरआई को रंगेहाथ गिरफ्तार

बिरसिंहपुर में ईओडब्ल्यू की ट्रैपिंग, आरआई को 14000 की रिश्वत लेते पकड़ा गया, अजय सिंह है आरआई, 14000 रूपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया आरआई अजय सिंह, EOW रीवा की टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार, सतना सर्किट हाउस में चल ...

Photo of author

खबरीलाल Desk

खबरीलाल Desk

Published on:

14000 की रिश्वत लेते आरआई को रंगेहाथ गिरफ्तार

बिरसिंहपुर में ईओडब्ल्यू की ट्रैपिंग, आरआई को 14000 की रिश्वत लेते पकड़ा गया, अजय सिंह है आरआई, 14000 रूपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया आरआई अजय सिंह, EOW रीवा की टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार, सतना सर्किट हाउस में चल रही ट्रैप के बाद कि कार्यवाही, जमीन के सीमांकन के लिए मांगी थी रिश्वत। सतना जिले के बिरसिंहपुर में पदस्थ आरआई अजय सिंह ने कुल चालीस हजार रुपए घूंस मांगी थी, 26000 रुपये पहले ही ले चुके थे घूंस, शेष 14000रुपये लेते आज हुए गिरफ्तार।

मध्य प्रदेश के सतना जिले के बिरसिंहपुर तहसील में पदस्थ री संजय सिंह के द्वारा जमीन के समांकन को लेकर पीड़ित किसान रमेश पांडेय से रिश्वत की मांग की थी, पीड़ित लगातार अपनी जमीन की सीमांकन के लिए तहसीलदार और आर आई के दफ्तर के चक्कर काट रहा था, लेकिन उसके सुनने वाला कोई नहीं था, और उसकी सुनी भी गई तो रिश्वत के रूप में, फिर क्या था पीड़ित रमेश पांडेय से बिरसिंहपुर में पदस्थ आर आई संजय सिंह के द्वारा जमीन के मालिक रमेश पांडेय से सीमांकन के लिए रिश्वत की मांग की गई, पीड़ित की माने तो हमारी जमीन के सीमांकन के लिए राजस्व निरीक्षक आर आई संजय सिंह द्वारा 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी, जिसकी पहली किस्त 26000 रुपए दी जा चुकी थी, उसके बाद अब 14000 रुपए की रिश्वत और मांगी गई थी, जिसके चलते हमने मामले की शिकायत रीवा लोकायुक्त में दर्ज कराई थी, और लोकायुक्त टीम द्वारा मामले का सत्यापन किया गया, इसके बाद आज 14000 रुपए की रिश्वत रमेश पांडे द्वारा आर आई संजय सिंह को दी गई, और वही मौके पर ही लोकायुक्त की टीम द्वारा रंगे हाथों आर आई संजय सिंह को धर दबोच लिया गया, वही लोकायुक्त पुलिस टीम के द्वारा आरोपी संजय सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जांच शुरू कर दी है।

आर आई संजय सिंह के ट्रैप के बारे में जानकारी देते हुए EOW पुलिस अधीक्षक अरविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि आज दिनांक को eow रीवा के द्वारा सतना जिले बिरसिंहपुर तहसील में रेवेन्यू इंस्पेक्टर (आर आई) है, एक किसान रमेश पांडेय से जमीन के सीमांकन के बदले 40 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी, जिसमें वह 26 हज़ार रुपए पहले दे चुके थे, और आज जब 40 हजार रुपए दे रहे थे, तब इधर EOW रीवा की टीम ने आर आई संजय सिंह को रंगे हाथों पकड़ लिया गया, और ट्रैप के कार्यवाही में विधि सम्मत कार्यवाही की जा रही है।

RNVLive
error: NWSERVICES Content is protected !!