खबरीलाल न्यूज़ : शहडोल में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की लाठी डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी, दोनों भाइयों के बीच घरेलू बात को लेकर हुए विवाद पर रिश्तों का कत्ल हो गया , हत्यारे भाई को शहडोल पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया , यह हृदय विदारक घटना शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के जोधपुर जमुनिहाटोला की है ।
जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के जोधपुर जमुनिहाटोला के रहने वाले 60 वर्षीय बड़े भाई बुद्धू कोल द्वारा अपने घर से गंदी गंदी गलिया देता था ,जो कि बगल में रहने वाले सगे छोटे भाई सूखना कोल को नागवारा गुजरा था था ,इसी बात को लेकर छोटा भाई बड़े भाई को समझाइश दे रहा था , यह कहते हुए कि इस तरह खुलेआम गाली गलौच न किया करो घर परिवार में महिलाएं बच्चे है, इसका परिवार में विपरीत असर पड़ता इतना सुनते ही वह आग बबूला हो गया और छोटे भाई से हाथापाई करने लगा ,जिससे छोटे भाई सूखना ने पास में रखे बांस का डंडा और दरवाजा का हटका से बड़े भाई के कनपटी और मुंह में हमला कर दिया ,जिससे उसनेआके पर ही तड़फ तड़फ कर दम तोड़ दिया, मामले की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची सिंहपुर पुलिस ने पुलिसिया कार्यवाही करते हुए आरोपी की तलास में जुट गई, घटना के कुछ घंटों बाद ही आरोपी भाई को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की है।
वही इस पूरे मामले में सिंहपुर थाना प्रभारी आरपी रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों भाइयों में गाली गलौच करने को लेकर हुए विवाद पर छोटे भाई ने बड़े भाई की लाठी डंडे से हमला कर हत्या कर दिया, जिसमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।