MP News : स्कूल की दीवार गिरने से 14 वर्षीय मासूम की मौत - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

MP News : स्कूल की दीवार गिरने से 14 वर्षीय मासूम की मौत

Sub Editor

MP News : स्कूल की दीवार गिरने से 14 वर्षीय मासूम की मौत
whatsapp

MP News : सतना जिले के कोटर थाना क्षेत्र में स्थित इटौरा गांव में बंद पड़े स्कूल की दीवार गिर गई। जिसमें दबकर एक दिव्यांग बच्चे की मौत हो गई। घटना बुधवार दोपहर तीन बजे की है।

दरअसल, अतुल सिंह (मृतक) स्कूल की दीवार के पास लगे हैंडपंप से पानी पी रहा था। उसका साथी सागर दहिया (14 वर्ष) हैंडपंप चला रहा था। अचानक ही सालों से बंद पड़े स्कूल की दीवार ढह गई और अतुल मलबे में दब गया। उसकी चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

मलबा हटाकर गंभीर रूप से घायल अतुल को निजी वाहन से जिला अस्पताल सतना ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गुरुवार को जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। ग्रामीण रामकिशोर दाहिया और भोले का आरोप है कि प्राथमिक शाला की इमारत और उसकी चारदीवारी की जर्जर स्थिति के बारे में शिक्षा विभाग और अन्य संबंधित विभागों को कई बार सूचित किया गया था। लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। प्रशासनिक लापरवाही के कारण एक दिव्यांग किशोर की जान चली गई, जबकि दूसरा किशोर बाल-बाल बच गया। हम 15 सालों से लगातार इस दीवार को गिराने की मांग कर रहे थे। 2022 में हमने आखिरी बार पत्र लिखा था, लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Khabarilal
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!