एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी ED की जद से कोई बच नहीं पता है। आज सुबह-सुबह मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से संचालित एक फैक्ट्री जो की सीहोर में संचालित होती है इस देरी में लंबे समय से पनीर बनाया जा रहा था।
मुरैना निवासी नरेंद्र मोदी और किशन मोदी के घर में आज सुबह-सुबह घर के दरवाजे का ताला तुड़वाकर घर में परिवर्तन निदेशालय की टीम ने प्रवेश कर दिया है। घर के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात है। ED के छापे की जानकारी जैसे ही लगी है वैसे देखने वालों का जमवाड़ा भी आसपास लग चुका है। सुबह से ही घर के अंदर ED टीम कार्रवाई में जुटी हुई है बताया जा रहा है कि सुबह 5:00 प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पनीर फैक्ट्री संचालक के घर में डेरा डाल दिया है।