BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के कारकेट को टक्कर मारने वाला चालक गिरफ्तार 03 थानों मे अलग-अलग गम्भीर धाराओं मे FIR दर्ज - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के कारकेट को टक्कर मारने वाला चालक गिरफ्तार 03 थानों मे अलग-अलग गम्भीर धाराओं मे FIR दर्ज

Sub Editor

BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के कारकेट को टक्कर मारने वाला चालक गिरफ्तार 03 थानों मे अलग-अलग गम्भीर धाराओं मे FIR दर्ज
whatsapp

MP News : BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा  के काफिले मे चल रहे वहान  को भोपाल से  ब्यावरा जाता  रहे ट्रक ने  टक्कर मार  दी  ।गांधीनगर मे पुलिस  कर्मी ने  इस ट्रक को रोकने की कोशिश की तो चालक ने  पुलिस कर्मी पर ही  ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया जेसे तैसे बचे पुलिस कर्मी ।

इस सूचना के आधार पर तत्काल थाना देहात ब्यावरा की डायल 100 वाहन क्रमांक MP 04 TA-6083 को टोल नाका कचनारिया भेजा गया। वहां पुलिस बल द्वारा भोपाल से आने वाली सभी लेनों के सामने स्टॉपर लगाकर वाहन रोकने की पूरी व्यवस्था की गई।  

इधर ट्रक को तेज गति से ब्यावरा की और आने पर  देहात पुलिस ने  टोल टैक्स पर अपना वाहनों और 100 डायल इस ट्रक के सामने खड़े किए लेकिन  लापरवाह चालक ने  उन्हें भी टक्कर मार दी,कुछ  पुलिस कर्मी इस ट्रक से लटक भी  गए लेकिन चालक ट्रक इंदौर रोड पर ले  भागा। 

पुलिस स्टाफ व टोल कर्मचारियों ने उसे रोकने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन ट्रक चालक जान से मारने की नियत से प्रधान आरक्षक संतोष वर्मा को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद ट्रक चालक ने सामने लगे स्टॉपर को टक्कर मारी, लेकिन जब वाहन आगे नहीं बढ़ पाया तो ट्रक में बैठे उसके साथी ने चिल्लाकर कहा कि “गाड़ी को पीछे लो और जो भी रास्ते में आए, उसे कुचल दो।”  

BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के कारकेट को टक्कर मारने वाला चालक गिरफ्तार 03 थानों मे अलग-अलग गम्भीर धाराओं मे FIR दर्ज

भोपाल में BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के कारकेट को टक्कर मारकर भागे आयसर ट्रक को ब्यावरा में देहात थाना पुलिस के द्वारा पकड़ लिया है वहीं चालक पर एफआईआर भी दर्ज की है। देहात थाना प्रभारी गोविंद मीणा ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक भोपाल में कारकेट को टक्कर मारकर राजगढ़ की और भागा जहां गांधी नगर में भी ट्रक को पकड़ने का प्रयास तो वहां एएसआई को टक्कर मारकर फरार हो गया। इसके बाद उसे करीब 6 थानों की पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया तो ट्रक चालक वाहनों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया वहीं ब्यावरा में कचनारिया टोल पर पुलिस ने रोका तो तेजी से पीछे लेते हुए पुलिस कर्मियों को कुचलने का प्रयास। इस घटना में देहात थाना पुलिस के दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त करने की कार्रवाई की।दुर्घटना कर भाग रहे इस ट्रक को पचोर के पास उड़नखेड़ी टोल पर रोक कर  चालकों को  गिरफ्तारी किया, जानकारी के अनुसार ट्रक शुजालपुर के व्यापारी का है,जिसे  कोलकाता मे  प्याज बेचकर चालक माल खाली कर वापस ला रहा था। इस  चालक पर तीन थानों मे अलग -अलग गम्भीर धाराओं मे FIR दर्ज हुई हे।

भोपाल
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!