Shorts Videos WebStories search

MP News : स्वास्थ्य विभाग के सपोर्ट स्टाफ के साथ मारपीट मच गया हड़कंप

Correspondent

whatsapp

Highlights :

  • आधा दर्जन से अधिक लोगो ने की मारपीट
  • गुडा गुड़ी का नाका स्तिथ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ हरिओम सोदे के साथ हुई मारपीट
  • विवाद के दौरान का वीडियो आया सामने
  • बदमाशो ने मारपीट करने के बाद पीड़ित कर्मचारी के खिलाफ ही दर्ज करा दी FIR
  • पुलिस द्वारा पीड़ित की सुनवाई न किये जाने पर कर्मचारी संगठन ने खोला मोर्चा
  • सपोर्ट स्टाफ हरिओम सोदे के समर्थन में उतरा कर्मचारी संगठन
  • NHM संविदा आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कोमल सिंह ने की ASP से मुलाकात
  • ASP से मुलाकात के दौरान पीड़ित हरिओम सोदे ने विवाद का वीडियो दिया
  • राहुल खान,अशोक खान,दिलशाद खान और उनके चार से अधिक अन्य साथियों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की आपबीती सुनाई
  • ASP ने मामले की जांच के आदेश दिए
  • जांच के बाद आरोपियों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने और जाति सूचक गालियां देने सहित धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग
  • मांग पूरी न होने पर संघ ने प्रदेश भर में हड़ताल का किया ऐलान

MP News : ग्वालियर में गुडा गुड़ी का नाका स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विवाद और मारपीट का वीडियो सामने आया है, स्वास्थ्य केंद्र में तैनात सपोर्ट स्टाफ के साथ आधा दर्जन से अधिक बदमाशो द्वारा परिसर में घुसकर मारपीट की बात सामने आई है, लेकिन पुलिस द्वारा पीड़ित की सुनवाई न करते हुए बदमाशों के आवेदन पर उल्टी सपोर्ट स्टाफ पर FIR दर्ज करने पर कर्मचारी संगठन ने मोर्चा खोल दिया है। ASP से संगठन की मुलाकात के बाद मामले की जांच के आदेश किये गए है। वहीं उचित कार्रवाई न होने पर संघ ने प्रदेश भर में हड़ताल का ऐलान किया है।

दरअसल मामला बीती 13 जनवरी का है,जब गुडा गुड़ी का नाका स्तिथ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ सपोर्ट स्टाफ हरिओम सोदे के साथ परिसर में घुसकर मारपीट की गई, बदमाशों ने आधा घंटे से ज्यादा समय तक परिसर में उत्पात भी मचाया, मामला यहीं तक नहीं रुका, बदमाशों की दबंगई के चलते,पीड़ित हरिओम सोदे के खिलाफ ही सम्बंधित थाना पुलिस में मामला दर्ज कर दिया गया,हरिओम सोदे के द्वारा झूठी एफआईआर दर्ज करने का कई बार आवेदन दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस बीच पीड़ित हरिओम के पास घटना का वीडियो हाथ लगा, इसके बाद अब NHM संविदा आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश ने मोर्चा खोल दिया है,संघ के प्रदेश अध्यक्ष कोमल सिंह पीड़ित हरिओम के साथ ASP अखिलेश रैनवाल से मुलाकात कर घटना का वीडियो पेनड्राइव में दी है,इसके साथ ही बदमाश राहुल खान,अशोक खान,दिलशाद खान और उनके चार से अधिक अन्य साथियों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की जानकारी भी दी है,संगठन ने बदमाशो पर शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने और जाति सूचक गालियां देने सहित धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की है,सबूत दिए जाने के बावजूद कार्रवाई न होने पर संघ ने प्रदेश भर में हड़ताल का ऐलान किया है,हालांकि ASP ने मामले की जांच के आदेश दिए है,उनका कहना है कि जो सबूत दिए गए है,उसके बाद थाना प्रभारी से जानकारी तलब की है,साथ ही CSP स्तर पर मामले की जांच कराई जा रही है,जांच के बाद पेश की गई रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

ग्वालियर
Correspondent

विकास पिछले 6 सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया। विकास मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वालें हैं। विकास नेटवर्क10 सहित कई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में भी काम कर चुके हैं। विकास की डेली पालिटिकल इवेंट्स के साथ ही राजनीति, शिक्षा और क्राइम से जुडी खबरों में ख़ास रूचि है। इन्हें किताबें पढ़ने और यात्रा करना काफी पसंद हैं।