छतरपुर/रिक्की सिंह : छठवें बुन्देलखण्ड कन्या विवाह की तैयारियों का बागेश्वर पीठाधीश्वर और कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण।
बागेश्वर धाम पर छठवें कन्या विवाह की तैयारियों शुरू हो गई है जिसको लेकर 7 फरवरी को सुबह बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के साथ छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल और एडिशनल एसपी विक्रम सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर कार्यक्रम को लेकर धाम समिति के सदस्यों के साथ चर्चा की आगामी 21 फरवरी से 26 फरवरी तक विभिन्न प्रकार का धार्मिक आयोजन प्रारंभ होने जा रहे है जिसमें 26 फरवरी को 251 बेटियों की शादी बागेश्वर धाम से होने वाली है.
इन 5 दिनों में लाखो की संख्या में देश भर से भगत बागेश्वर धाम पहुंचते हैं इस बुंदेलखंड महाकुंभ में हिस्सा लेते हैं,जिसकी तैयारियों शुरू हो गई है इस कार्यक्रम को लेकर बागेश्वर धाम समिति और छतरपुर जिला प्रशासन ने आज संयुक्त रूप से पूरे कार्यक्रम स्थल निरीक्षण किया।इस दौरान कलेक्टर पार्थ जैसवाल,जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, एडिशनल एसपी विक्रम सिंह,SDM राजनगर, PWD अधिकारी,सहित लगभग सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।