बहुचर्चित सरपंच विक्रम रावत हत्याकांड मामले में पुनः हुआ विवाद आया ये वीडियो - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

बहुचर्चित सरपंच विक्रम रावत हत्याकांड मामले में पुनः हुआ विवाद आया ये वीडियो

Correspondent

बहुचर्चित सरपंच विक्रम रावत हत्याकांड मामले में पुनः हुआ विवाद आया ये वीडियो
whatsapp

ग्वालियर के बहुचर्चित सरपंच विक्रम रावत हत्याकांड मामले में एक बार पर बनहेरी गांव में आज सुबह तनाव के हालात पैदा हो गए। गांव में तनाव और दो पक्षों में तनातनी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों में समझाइश देकर मामला शांत कराया। तनाव की वजह बीती शाम दोनों पक्षों में घर के सामने से निकलने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल स्थिति काबू में है और पुलिस शांति भंग करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है।

उल्लेखनीय है कि 9 अक्टूबर 2023 को एक मामले में प्रत्यक्षदर्शी होने के चलते ग्राम बनहेरी के सरपंच विक्रम रावत अपने वकील से मिलने ग्वालियर आए थे। जहां उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामला पारिवारिक रंजिश से जुड़ा था। सो पुलिस ने तेजतर्रार कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को नामजद करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। सभी आरोपी ईनामी थे और वर्तमान में जेल में हैं। इसी कड़ी में आरोन थाना अंतर्गत ग्राम बनहेरी के कुछ वीडियो रविवार सुबह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए। इनमें सरपंच विक्रम रावत पक्ष की महिलाएं और पुरुष लाठी – डंडों और कुल्हाड़ी से लैस होकर हत्या आरोपी परिवार के घर के बाहर खड़े होकर कुछ महिलाओं को धमकाते देखे जा रहे थे। इतना ही नहीं एक वायरल वीडियो में दोनों पक्षों में तनातनी होती भी नजर आ रही थी। बताया जा रहा है कि बीती शाम घर के सामने से निकलने को लेकर भारत सिंह और हरकंठ रावत पक्षों के बीच मुंहवाद हो गया था, जिसके बाद सरपंच विक्रम रावत पक्ष की महिलाएं और पुरुष लाठी – डंडों और कुल्हाड़ी से लैस होकर सरपंच विक्रम रावत हत्याकांड से जुड़े आरोपियों के घर पहुंच गए थे। वहीं घटना से जुड़े वायरल वीडियो जब पुलिस अधिकारियों तक पहुंचे, तो हरकत में आई पुलिस मय बल के ग्राम बनहेरी पहुंच गई। जहां दोनों पक्षों को समझाइश देकर शांत कराया गया। बताया जा रहा है वायरल वीडियो में जो महिलाएं और पुरुष धमकाते नजर आ रहे हैं, सभी इनामी हैं और सरपंच विक्रम रावत की हत्या के बाद गांव में हुई आगजनी के आरोपी हैं। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने वायरल वीडियो की पुष्टि की है और घटना आज यानी रविवार सुबह की बताई है। फिलहाल हालत काबू में हैं और शांति भंग करने वाले कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है, जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Correspondent

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं।।मध्यप्रदेश के लीडिंग न्यूज़ पोर्टल Khabarilal.net के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
error: RNVLive Content is protected !!