ग्वालियर के शिवाय अपहरण कांड के मास्टरमाइंड चाचा भतीजे को आज पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। मुरार पुलिस ने कड़े पहरे में मास्टरमाइंड भूरा और उसके भतीजे मोनू गुर्जर को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने मुरार पुलिस की मांग पर दोनों आरोपियों को चार दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है। पुलिस रिमांड के दौरान दोनों मास्टरमाइंड आरोपियों से अपहरणकांड के सिलसिले में विस्तृत पूछताछ करेगी। आपको बता दें कि मुरार पुलिस ने भूरा और मोनू को बुधवार को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद आरोपी चाचा भतीजे भूरा और मोनू का जुलूस भी निकाला था। पुलिस ने दोनों मास्टरमाइंड आरोपियों को CP कॉलोनी इलाके में घुमाया था, CP कॉलोनी से ही शिवाय का अपहरण हुआ था। दोनों को सड़क से लेकर शिवाय के घर के पास तक घुमाया, यही से शिवाय का अपहरण किया गया था।मुरार थाना पुलिस ने इस दौरान क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन भी किया।
आपको बता दे की बीती 13 फरवरी को ग्वालियर की CP कॉलोनी से 07 साल के मासूम शिवाय का बाइक सवार दो बदमाशो ने अपहरण किया गया था। इस अपहरण कांड में 7 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमे से पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। सबसे पहले मुरैना पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपी बंटी गुर्जर और राहुल गुर्जर को शॉर्ट एनकाउंटर में पड़ा था, जबकि ग्वालियर पुलिस एसआईटी ने मोनू गुर्जर और भूरा गुर्जर को धरदबोचा। और पांचवे आरोपी भोला को शार्ट एनकाउंटर में पकड़ा है। शिवाय का अपहरण एक करोड़ रुपए की फिरौती वसूलने के लिए किया गया था।