पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा चल रहे आई.सी.सी. क्रिकेट चैम्पियंस ट्राफी को दृष्टिगत रखते हुये पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।
आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रदीप कुमार शेण्डे तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज की टीम द्वारा ऑन लाईन क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले सटोरिये को पकडा गया है।
थाना प्रभारी लार्डगंज श्री हरिकिशन आटनेरे ने बताया कि दिनाँक 23-2-25 को क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना लार्डगंज चौकी यादव कालोनी अंतर्गत मातेश्वरी मंदिर के पास ए के ठाकुर के मकान में पीछे के कमरे में एक व्यक्ति भारत पाकिस्तान चैंपियंस ट्राफी के मैच में आनलाईन आई डी लेकर रूपये पैसों का दाव लगवाकर क्रिकेट का सट्टा खिला रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई मातेश्वरी मंदिर के पास ए. के ठाकुर के मकान में पीछे के कमरे में दबिश दी जहॉ एक व्यक्ति तीन मोबाइल फोन चालू हालत में लिये मिला, जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम रत्नेश पटैल उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम जमुनिया थाना शहपुरा बताया जिसके ओप्पो कम्पनी के मोबाइल फोन में त्ंकीम मगबींदहम की आईडी खुली हुयी होना पायी, जिमसें 12590 रूपये का बैलेंस था मोबाइल फोन का फोनपे की हिस्ट्री चैक करने पर तीन लोगों से 2000, 2000, 1500 रूपये लेना पाया गया । आरेापी द्वारा भारत पाकिस्तान के मेच मे आनलाईन पैसे लगवा कर सट्टा खिलाना पाये जाने से आरोपी के कब्जे ओप्पो , रेडमी कम्पनी का मोबाइल, आईफोन मोबाइल तथा नगदी 15160 रूपये एवं टीव्ही जिसमें देखकर रेट लगाया जा रहा था सेनसुई कम्पनी का सेट अप बाक्स ,फाईबर बाक्स जियो कम्पनी का जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध थाना लार्डगंज में धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका –
किक्रेट का ऑन लाईन सट्टा खिलाने वाले सटोरिये को रंगे हाथ पकड़ने मे चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक सतीष झारिया तथा थाना प्रभारी अपराध श्री शैलेष मिश्रा के निर्देशन मंे क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक राजेश मिश्रा, प्रमोद सोनी, रंजीत यादव, त्रिलोक पारधी की सराहनीय भूमिका रही।