Shorts Videos WebStories search

सोशल मीडिया के दोस्तों ने बुलाकर बनाया बंधक माँगी 50 हजार की फिरौती

Correspondent

सोशल मीडिया के दोस्तों ने बुलाकर बनाया बंधक माँगी 50 हजार की फिरौती
whatsapp

ग्वालियर में सोशल मीडिया पर अनजान से दोस्ती करना युवक के लिए आफत बन गई। दोस्ती का हवाला देकर उसे मुरैना के कैलारस से ग्वालियर बुलाया। फिर गनप्वाइंट पर घर में बंधक बनाकर उसके कपड़े उतरवा कर वीडियो बनाया। उसे वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपए की फिरौती मांगी। करीब तीन, चार घंटे तक बदमाशों के शिकंजे में रहने के बाद युवक छूटा तो पुलिस के पास जाकर आपबीती सुनाई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

दरअसल मुरैना कैलारस निवासी 14 साल के प्रदीप धाकड़ की ग्वालियर किला गेट निवासी निर्मल राय से उसकी सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। दोनों में बात होती रहती थी। इस दौरान निर्मल बातों में उसकी माली हालत की जानकारी लेता था। निर्मल ने उसे रूबरू मिलने की जिद की थी। इसलिए वहां कैलारस से ग्वालियर आया था। बहोडापुर से निर्मल उसे अपने साथ ग्वालियर थाना क्षेत्र के किला गेट पर घर ले गया। लेकिन इससे पहले निर्मल ने अपने युसुफ खान और जसपाल कुशवाह और दो अन्य साथियों के साथ उसे लूटने का प्लान बना लिया था।

जब वहां निर्मल के ठिकाने पर पहुंचा तो युसुफ खान और जसपाल सिंह भी आ गए। इन लोगों ने तमंचा अड़ाकर उसे बंधक बना लिया। जबरिया उसके कपड़े उतरवा कर उसका वीडियो बनाया। फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर घर से 50 हजार रुपया मंगाने को कहा। बदमाशों ने उसे बंधक बनाकर कहा घर वालों से कहो तुहारा एक्सीडेंट हुआ है। इसे रफा दफा करने के लिए एक हजार रुपए की जरूरत है वरना पुलिस पकड़ लेगी। इसके लिए वह राजी हो गया तो बदमाशों की डिमांड बढ़ती गई इन लोगों ने फिर 10 हजार, 25 हजार और सबसे अंत में 50 हजार रुपए मंगाने की जिद की।

प्रदीप से ऑनलाइन फिरौती वसूलने के लिए उसके सोशल मीडिया दोस्त निर्मल ने क्यूआर कोड दिया था। लेकिन लगातार पैसों की मांग देखकर प्रदीप के परिवार को शक हुआ तो उन्होंने अपने स्तर पर जांच पड़ताल की। तब बदमाश भांप गए कि मामला बिगड सकता है तो प्रदीप को छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद वहां थाने पहुंचा और पांच लोगों के खिलाफ शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो आरोपी फरार हो गए। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर फरार दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

ग्वालियर सोशल मीडिया
Correspondent

विकास पिछले 6 सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया। विकास मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वालें हैं। विकास नेटवर्क10 सहित कई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में भी काम कर चुके हैं। विकास की डेली पालिटिकल इवेंट्स के साथ ही राजनीति, शिक्षा और क्राइम से जुडी खबरों में ख़ास रूचि है। इन्हें किताबें पढ़ने और यात्रा करना काफी पसंद हैं।