Shorts Videos WebStories search

आदिवासी बेटी के साथ भोपाल में हुआ दुराचार आरोपी बताया जा रहा है भाजपा नेता

खबरीलाल Desk

whatsapp

लोकरंग मेला देखने गई मऊगंज जिले की नाबालिग आदिवासी से भोपाल में दरिंदगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक ने मेले से बहला- फुसला कर पार्किंग में ले गया जहां उसके साथ दरिंगदी की। हैरत की बात है कि राजधानी में पीड़िता की शिकायत दर्ज नहीं की गई। तो पीड़िता ने अपने मऊगंज जिले पहुंच कर पुलिस को सब बात बताई और एफ.आई.आर. करवाई। इस युवक के तार भाजपा से जुड़े हुए बताए जा रहे है।

मऊगंज जिले का एक आदिवासी परिवार राजधानी भोपाल में मजदूरी करने गया था। जनवरी माह में आयोजित लोकरंग मेले में पीड़ित पिता एक फूड स्टॉल में कार्य कर रहा था। उसके साथ 14 वर्षीय नाबालिग बेटी साथ में थी। अचानक स्टॉल में ग्राहकों की भीड़ जमा हो गई। जिससे उसका ध्यान बेटी से हट गया और वहां मौजूद भगवान सिंह मेवाड़ राजपूत नाबालिग को बहला फुसला कर पार्किंग के पीछे ले गया जहां उसने नाबालिग से हैवानियत की। आरोपी के चंगुल से भागकर नाबालिग पिता के पास आकर जान बचाई। नाबालिग के पीछे आरोपी में दौड़कर आया और उसने दोनों गालियां देकर धमकाया। नाबालिग आरोपी की धमकिया से काफी डर गई जिससे उसने पिता को कुछ भी नहीं बताया। इसी बीच बच्ची की तबियत बिगड़ गई। जब उसे उपचार के लिए पिता डॉक्टर के पास ले गया तो उसने पूरी आप बीती बयां कर दी। तब पिता श्यामला हिल्स थाने में शिकायत दर्ज कराने गया लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय अपराधी जैसा व्यवहार किया। आदिवासी परिवार को कई घंटे थाने में बैठाए रखा और देर रात भगा धमका दिया। आरोपी और पुलिस की धमकी से डर कर पीड़ित आदिवासी परिवार भोपाल से भाग आया। उसके बाद पीड़ित ने मऊगंज पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस ने मऊगंज थाना मे रेप सहित पाक्सो एक्ट एवं SC/ST एक्ट का मामला दर्ज कर कार्यवाही के लिए भोपाल पुलिस को भेजा गया है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

भोपाल
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!