Shorts Videos WebStories search

कलेक्ट्रेट परिसर अनूपपुर के लिए DM ने 2 माह की अवधि के लिए जारी किए प्रतिबंधात्मक आदेश 

Correspondent

कलेक्ट्रेट परिसर अनूपपुर के लिए DM ने 2 माह की अवधि के लिए जारी किए प्रतिबंधात्मक आदेश 
whatsapp

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट हर्षल पंचोली ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 परिवर्तित धारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के अंतर्गत कार्यालय कलेक्टर परिसर अनूपपुर में जुलूस, आमसभा, नारेबाजी एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र के आए दिन उपयोग से कार्यालयीन एवं न्यायालयीन कार्य प्रभावित होने एवं परिशांति भंग होने की संभावना को देखते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। 

आदेश के अनुसार कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर के परिसर में ध्वनि विस्तार यंत्र पर रोक लगाने हेतु प्रतिबंधात्मक क्षेत्र घोषित किया गया है। कोई भी राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन अथवा कोई भी आंदोलनकारी व्यक्ति इस परिसर में प्रतिबंधित रहेंगे। ध्वनि विस्तार यंत्र का उपयोग उक्त परिसर एवं उससे लगे हुए 100 मीटर की परिधि में प्रतिबंधित किया गया है। ज्ञापन सौपे जाने के लिए कलेक्टर कार्यालय परिसर के मुख्य द्वार (मेन गेट) पर ही शांतिपूर्ण ढंग से कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए व्यक्ति/संगठन कार्यकर्ताओं द्वारा अधिकृत अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 

कोई भी दल/संगठन/आंदोलनकारी व्यक्ति जुलूस, आमसभा या नारेबाजी/ज्ञापन आदि सौंपे जाने से 3 दिवस पूर्व अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर से विधिवत लिखित में अनुमति प्राप्त करेंगे और निर्धारित स्थल पर ही उक्त गतिविधियां करेंगे। प्रतिबंधात्मक आदेश में उल्लेखित किया गया है कि आदेश की तामीली सम्यक समय एवं पक्षों को करना संभव न होने के कारण एकपक्षीय रूप से तामील के निर्देश दिए गए हैं। आदेश का उल्लंघन किए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के अंतर्गत अभियोजन की कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश 2 माह तक की अवधि के लिए प्रभावशील होगा।

अनूपपुर
Correspondent

पत्रकारिता के माध्यम से समाज मे होने वाली हर गतिविधियों को आप तक पहुँचना मेरा दायित्व है। राजएक्सप्रेस, पत्रिका सहित कई मीडिया संस्थानों में सेवाएं दे चुका हूं।वर्तमान में ANAADI TV के और डिजिटल मीडिया में Khabarilal.net में कार्यरत हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!