Crime News : थाना माढोताल पुलिस की कार्यवाही, थाना माढोताल अंतर्गत हुई 8 नकबजनी एवं 1 वाहन चोरी की घटना का खुलासा, शातिर नकबजन भागवत उर्फ गुड्डू चौधरी साथी सहित गिरफ्तार चुराये हुये सोने चांदी के जेवर एवं मोटर सायकिल कीमती लगभग 22 लाख रूपये के तथा घटना मे प्रयुक्त रॉड जप्त
अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी-
थाना माढोताल अपराध क्र. 560/24, 562/24, 603/24, 526/24, 664/24, 771/24, 797/24, 136/25 सभी में धारा-331(4),305(ए) बीएनएस तथा अपराध क्रमांक 880/24 धारा 303(2) बीएनएस
नाम पता गिरफ्तार आरोपी-
1. भागवत उर्फ गुड्डू चौधरी पिता भैरव प्रसाद चौधरी उम्र 35 वर्ष निवासी हाल त्रिमूर्ति नगर थाना गोहलपुर
2. राजेश उर्फ चेला चौधरी पिता स्व. गोपाल प्रसाद चौधरी उम्र 42 वर्ष निवासी रघुनाथ टौरिया ,कांचघर घमापुर
जप्ती- चुराये हुये सोने के जेवर वजनी 225.3 ग्राम तथा 1600 ग्राम वजनी चांदी के जेवरात , चुराई हुई मोटर सायकिल कीमती लगभग 22 लाख रूपये के तथा घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड
घटना विवरण- थाना माढोताल में दिनंाक 25-2-25 की रात्रि राहुल जैन 32 वर्ष निवासी अमृत तीर्थ जैन मंदिर कुबेर बिला के बाजू में माढोताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह जयंती काम्पलेक्श में मोबाइल की शॉप पर प्राईवेट काम करता है दिनंाक 24-2-25 की शाम लगभग 5 बजे अपने घर में ताला लगाकर परिवर सहित सीवल्ड ग्राम तेवर में उसकी साली की शादी समारोह में गया था। दिनंाक 25-3-25 की दोपहर लगभग 3 बजे उसे पड़ौस में रहने वाली भारती भाभी ने फोन कर बतायी कि तुम्हारे घर का मेन गेट का ताला टूटा हुआ है घर के दरवाजे खुले हुये हैं वह अपनी पत्नी अनुप्रिया जैन के साथ घर आकर देखा उसके बेडरूम में रखी दोनों आलमारियों के लॉकर टूटे हुय थे सामान फैला हुआ था आलमारी मे रखे जेवरात सोनेे का 1 मंगलसूत्र, 1 पेंडल, 1 नेकलेस, 2 जोड़ी टाप्स, 1 रिंग, बच्चे की एक सोने की चैन, चांदी की बिछिया, पायल, चांदी के 2 सिक्के, एवं नगदी 50 हजार रूपये लॉकर में नहीं थे केाई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर घर में घुसकर चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर थाना माढोताल मे अपराध क्र. 136/25 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले मंे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाआंे पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक माढोताल श्री भगत सिंह गौठरिया के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी माढोताल श्री नीलेश दोहरे के नेतत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
दौरान विवेचना के घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फूटेज खंगाले गये, मिले फुटेज के आधार पर संदेही गुड्डू उर्फ भागवत चौधरी को चिन्हित किया गया जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी । दौरान तलाश के दिनांक 10/03/25 को संदेही गुड्डू चौधरी पिता भैरव चौधरी को साथी राजेश उर्फ चेला चौधरी निवासी कांचघर के साथ मय बजाज प्लसर मोटर साईकिल क्रं. एमपी-20-जी क्यू-3856 सहित पकड़ा गया।
संदेही गुड़्डू उर्फ भागवत चौधरी ने सघन पूछताछ पर राजेश उर्फ चेला चौधरी के साथ मिलकर कुबेर विला स्थित एक घर में चोरी करना स्वीकार करते हुये उक्त मोटर साईकिल को भी थाना माढोताल अंतर्गत चोरी करना बताया।
उक्त मोटर सायकिल चोरी की रिपोर्ट पर थाना माढोताल में अ.क्रं. 880/24 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया।
आरोपी गुड्डू उर्फ भागवत प्रसाद चौधरी से और सघन पूछताछ करने पर थाना माढोताल में अन्य स्थानो पर भी सूने मकानो में चोरी करना स्वीकर किया है जिस पर से थाना माढोताल में अपराध क्र. 560/24, 562/24, 603/24, 526/24, 664/24, 771/24, 797/24-धारा-331(4),305(ए) बीएनएस का कायम कर विवेचनाधीन था । आरोपी चुराये हुये सोने चांदी के जेवरातो को अपने घर में रखा हुया था उचित दाम मिलने पर जेवरातो को बेचने की फिराक मे था। आरोपी की निशादेही पर चुराये हुये सोने के जेवर कुल वजनी 225.3 ग्राम तथा 1600 ग्राम चांदी तथा चुराई हुई एक बजाज प्लसर मोटर साईकिल क्रं. एमपी-20-जी क्यू-3856 कुल कीमती लगभग 22 लाख रुपये का तथा घटना में प्रयुक्त एक लोहे की रॉड जप्त करते हुये दोनों आरेापियों को प्रकरणों में विधिवत गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी भागवत उर्फ गुड्डू चौधरी शातिर नकबजन है जिसके विरूद्ध पूर्व से 4 दर्जन से अधिक अपराध नकबजनी, वाहन चोरी आदि के तथा राजेश उर्फ चेला के विरूद्ध हत्या का प्रयास, नकबजनी, आर्म्स एक्ट, घर मे घुसकर मारपीट आदि के लगभग 2 दर्जन अपराध पंजीबद्ध है। तरीका अपराध- घूम-घूम कर रैकी कर सूने मकानो का लोहे की राड से ताला तोड अंदर घुसकर चोरी करना।
उल्लेखनीय भूमिका- शातिर नकबजन एंव साथी को गिरफ्तार कर चोरियों का खुलासा करते हुये चुराया हुआ मशरूका जप्त करने में थाना प्रभारी माढेाताल श्री नीलेश दोहरे, उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते, विजय पुष्पकार, सउनि विजय शुक्ला, ओ.पी. मिश्रा, तीरथ बागरी, वेद प्रकाश सचान, प्रधान आरक्षक लालजी , आरक्षक सचिन, शशि, सुरजीत, निकेश, विनय सिंह, सत्यम पटेल, साईबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही है ।