राजगढ़ में सड़क पर दौड़ती चार्टेड बस बन गई आग का गोला मचा हड़कंप - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

राजगढ़ में सड़क पर दौड़ती चार्टेड बस बन गई आग का गोला मचा हड़कंप

Sub Editor

राजगढ़ में सड़क पर दौड़ती चार्टेड बस बन गई आग का गोला मचा हड़कंप
whatsapp

इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर राजगढ़ में सोलंकी ढाबे के पास झाबुआ से इंदौर जा रही एक चार्टड बस में अचानक आग लग गई। बस में करीब 21 सवारी सवारी बैठी हुई थी जिन्‍हें पहले ही उतार दिया गया था। आग लगने की सूचना पर फायर वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया, लेकिन तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। बस में आग की घटना के बाद फोरलेन पर दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। वही करीब एक किलोमीटर दूर तक धुंए का गुब्बार देखा गया। आग इतनी भीषण थी कि काफी देर तक बस जलती रही। गनीमत रही कि कोई जनहानी नहीं हुई है।

बस के ड्राइवर उमेश डामोर ने बताया कि चार्टड बस क्रमांक एमपी 09 एफए 9071 झाबुआ से इंदौर जाने के लिए निकली थी, तभी राजगढ़ के समीप बस के अंदर से जलने की बदबु आने लगी, तुरंत ही नीचे देखा तो इंजन की और आग दिखाई दी। आग पर पानी डालकर बझुाने की कोशिश की लेकिन आग बढ़ती ही जा रही थी, इसी बीच बस में सवार यात्रियों को बस से उतार दिया था। थोडी ही देर में बस हर तरफ से जलने लगी और आग ने विकराल रुप ले लिया।

चार्टड बस में लगी आग से फोरलेन किनारे स्थित ढाबों में अफरा-तफरी मच गई। फोरलेन के दोनों और वाहनो की कतार भी लग गई। आग लगने की सूचना पर राजगढ़ नगर परिषद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तथा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही कुछ ही समय बाद नगर परिषद सरदारपुर की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई थी। फोरलेन के दोनों और वाहनों की लगी लंबी कतार से यातायात बाधित होने लगा जिसे राजगढ़ थाने के पुलिस ने सुचारू करवाया। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि आग लगने से पहले ही चालक ओर परिचालक ने सभी यात्रियों को उतार दिया था तथा सभी यात्रियों का सामना भी बस से निकाल लिया था।

Khabarilal
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!