एक बेरोजगार युवक ने खुद को इंजीनियर बताकर युवती से अफेयर किया। हकीकत पता चलने के बाद गर्लफ्रैंड ने युवक से ब्रेक अप कर लिया। हाल ही में युवती की सगाई दूसरे लड़के से हो गई थी जिससे नाराज गुस्साए युवक ने अपनी EX गर्लफ्रैंड के मंगेतर को अपने अंतरंग फ़ोटो वीडियो भेज दिए और सगाई तुड़वा दी है। युवती ने झांसी रोड़ थाने में शिकायत की, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में रहने वाली 22 साल की युवती ने पुलिस से शिकायत कर बताया कि वह दो साल पहले उसकी दोस्ती शहर में ही रहने वाले युवराज उर्फ गोल्डी रजक हुई थी। गोल्डी ने खुद को इंजीनियरिंग का छात्र बताया था। मेल मुलाकात के दौरान दोनों के बीच गहरे संबंध हो गए थे। लेकिन कुछ महीनों बाद गोल्डी जेल गया तो युवती को पता चला कि उसका बॉयफ्रेंड क्रिमिनल है। ऐसे में युवती ने अपने बॉयफ्रेंड से दूरी बना ली। गोल्डी जेल से छूटकर बाहर आया तो वह युवती के घर पहुंचा और शादी का प्रस्ताव दिया, लेकिन युवती ने उसके क्रिमिनल बैक ग्राउंड के चलते शादी से इनकार कर दिया।
9 मार्च को जब युवती चेतकपुरी पर टेम्पो का इंतजार कर रही थी कि तभी गोल्डी वहां पर आया और अपने साथ चलने को कहा। जब युवती ने दूसरे लड़के से अपनी सगाई होने की जानकारी दी तो गोल्डी उसे जबरन पॉलिटेक्निक कॉलेज लेकर पहुंचा। और फौरन अपने साथ शादी करने को कहा, युवती ने इनकार किया तो गोल्डी ने उसके साथ मारपीट कर दी। इसके बाद आरोपी गोल्डी ने युवती के साथ अपने अंतरंग फोटो उसने मंगेतर को भेज दिए। जिसके बाद मंगेतर ने उससे सगाई तोड़ दी। सगाई तोड़े जाने का पता चलते ही युवती झांसी रोड़ थाने पहुंची और मामले की शिकायत की वहीं पुलिस युवती की शिकायत पर आरोपी गोल्डी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।