Muraina जिले में सियार ने महिला पर किया हमला खुद गवां बैठा जान - खबरीलाल.नेट

Muraina जिले में सियार ने महिला पर किया हमला खुद गवां बैठा जान

Correspondent

whatsapp

शौच करने गई महिला पर शियार ने किया हमला ,

हमले में 50 वर्षीय मीरा नामक महिला हुई गम्भीर रूप से घायल ,

महिला के दोनों हाथों व चेहरे को शियार ने किया चोटिल ,

Khabarilal

महिला की चीख सुनकर ग्रामीणों ने शियार से महिला को बचाया ,

घायल महिला को उपचार के लिए जौरा अस्पताल लेकर पहुंचे ग्रामीण ,

गंभीर हालत में महिला को डॉक्टर ने किया जिला अस्पताल रेफर ,

ग्रामीणों ने लाठी डंडों से हमला कर शियार को मार गिराया ,

जौरा थाना क्षेत्र के विश्नोरी गांव का मामला ,

Correspondent

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं।।मध्यप्रदेश के लीडिंग न्यूज़ पोर्टल Khabarilal.net के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
error: RNVLive Content is protected !!