MP Crime News : पडोसी के घर में बैठना पड़ गया महंगा पति ने उतार दिया मौत के घाट  - खबरीलाल.नेट

MP Crime News : पडोसी के घर में बैठना पड़ गया महंगा पति ने उतार दिया मौत के घाट 

Correspondent

MP Crime News : पडोसी के घर में बैठना पड़ गया महंगा पति ने उतार दिया मौत के घाट 
whatsapp

MP Crime News : अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र में होली के दिन पति ने अपनी पत्नी की जान ले ली। आरोपी बुद्धसेन पाव ने अपनी पत्नी पुनिया पाव के चरित्र पर संदेह करता था।जिसके चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी और मौके से फरार होगया था।

पुनिया अपने पड़ोस में रिश्तेदार के घर में बैठी थी। बुद्धसेन ने उसे घर चलने को कहा तो पत्नी के मना करने पर वह आक्रोशित हो गया। उसने पुनिया को घसीटकर सड़क पर ले गया और उसे पटक पटक कर लात घुसो से पीटने लगा जिससे पेट व सीने में गम्भीर चोट आई गंभीर रूप से घायल पुनिया को परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी ले गए। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

घटना की सूचना मृतिका के भाई महेश प्रसाद पाव ने थाने में दी।पुलिस ने मामले में धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी बिजुरी ने विशेष टीम बनाई। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

Khabarilal

Correspondent

पत्रकारिता के माध्यम से समाज मे होने वाली हर गतिविधियों को आप तक पहुँचना मेरा दायित्व है। राजएक्सप्रेस, पत्रिका सहित कई मीडिया संस्थानों में सेवाएं दे चुका हूं।वर्तमान में ANAADI TV के और डिजिटल मीडिया में Khabarilal.net में कार्यरत हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!