Damoh News: दमोह जिले के तेजगढ़ रेंज पारना बीट के जंगलों में लगी भीषण आग, वन विभाग को बनी चुनौती - खबरीलाल.नेट

Damoh News: दमोह जिले के तेजगढ़ रेंज पारना बीट के जंगलों में लगी भीषण आग, वन विभाग को बनी चुनौती

खबरीलाल Desk

Damoh News: दमोह जिले के तेजगढ़ रेंज पारना बीट के जंगलों में लगी भीषण आग, वन विभाग को बनी चुनौती
whatsapp

Damoh News: दमोह जिले के तेजगढ़ रेंज की पारना बीट के डेलनखेड़ा के पास जंगल में भीषण आग लग गई है। यह आग बीते दो दिनों से लगी हुई है और तेज हवाओं के कारण वन अमले को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। जंगल में आग लगने से कई वन्य जीवों के रहवास भी प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।

आग इतनी भीषण है कि दूर से ही आग की लपटें और धुआं दिखाई दे रहा है। रात्रि के समय तो पूरा जंगल आग की लपटों से घिर जाता है। डिप्टी रेंजर चंद्र नारायण चौबे ने आग की सूचना पर अमले के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर नियंत्रण पाने के लिए प्रयास शुरू किए गए।

गर्मी शुरू होने के साथ जंगल में आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी हैं। इस आग से जंगल में लगे वनस्पति पौधे, पेड़, छोटे जीव आदि जल जाते हैं। आग लगने का कारण अज्ञात है, लेकिन वन अमला आग बुझाने का प्रयास कर रहा है। विनोद साहू, झलकन साहू, घनश्याम रैकवार और वन विभाग की पूरी टीम आग बुझाने में जुटी हुई है।

Khabarilal

दमोह से विनोद उदेनिया की रिपोर्ट 

खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!