MP News: पत्रकारों के आव्हान पर दिनभर सुनी पड़ी रही सागर की गालियां
सागर में जिला प्रशासन के खिलाफ 18 मार्च मंगलवार को सागर बंद का आह्वान किया गया। जिसमें शहर के कई संगठन शामिल हुए। वे खनिज अधिकारी पर एफआईआर दर्ज करने, गोपालगंज थाना प्रभारी को हटाने समेत चार सूत्री मांगों को लेकर विरोध कर रहे थे। सुबह से सागर का मुख्य बाजार बंद रहा। संगठन के सदस्य समेत पत्रकार सड़कों पर निकले। उन्होंने व्यापारियों से समर्थन में दुकानें बंद करने की अपील की। जिसके बाद लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखीं।
MP News: पत्रकारों के आव्हान पर दिनभर सुनी पड़ी रही सागर की गालियां
दरअसल, 5 मार्च को खबर के संबंध में शहर के एक पत्रकार जिला खनिज अधिकारी के कार्यालय पहुंचे थे। जहां उनसे बातचीत की। इसी दौरान खनिज अधिकारी ने पत्रकार का मोबाइल छीनकर अभद्रता की थी। मामले में खनिज अधिकारी ने गोपालगंज थाने में दो पत्रकारों के खिलाफ शासकीय कार्य में बांधा का प्रकरण दर्ज कराया था।
MP News: पत्रकारों के आव्हान पर दिनभर सुनी पड़ी रही सागर की गालियां
इसके बाद पत्रकार थाने शिकायत करने पहुंचे तो सुनवाई नहीं हुई। तभी से मामले का विरोध चल रहा है। चक्काजाम, ज्ञापन के बाद मंगलवार को सागर बंद का आह्वान किया गया।