बिन बिजली सब सून : जिले के 89 सरकारी स्कूलों में बिजली कनेक्शन नही है, जिसके चलते भीषण गर्मी में बच्चे भारी परेशान हो रहे हैं। गर्मी से बचने के लिए बच्चे अपनी किताबों से हवा करते हैं, तो वहीं पेड़ के नीचे भोजन करते हैं, ज्यादातर बच्चों ने स्कूल आना बंद कर दिया है तो वहीं अधिकतर शिक्षक भी गैरहाजिर रहते हैं.. विभागीय अफ़सर बिजली कनेक्शन के पीछे कई परेशानियां गिना रहें हैं, देखिए ये खास रिपोर्ट..
ग्वालियर चंबल अंचल मे तापमान का पारा 40 डिग्री पहुंच गया है। ऐसी भीषण गर्मी में ग्वालियर जिले के 89 सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे परेशानी से गुजर रहे है। इसकी वजह है कि इन स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं हो पाया है। बिजली नही है तो , यहां स्कूल में पंखा और पानी के साधन भी नही है, 40 डिग्री की गर्मी के मौसम में बच्चे परेशान हो रहें हैं। आइए आपको दिखाते हैं कि यहां मासूम बच्चे किस तरह के हालात में पढ़ रहे हैं..
आदिवासी पुरा गांव-
हमारी टीम सबसे आदिवासी पुरा गांव पहुंची। 2004 में शुरू हुए प्रायमरी स्कूल में अब तक बिजली कनेक्शन नही हो पाया है। स्कूल में दर्ज़ 53 बच्चों को पढ़ाने के लिए तीन शिक्षक हैं, लेकिन हमें सिर्फ एक शिक्षक ही मौजूद था जबकि 2 शिक्षक-शिक्षिका गायब थे।
आइए अब आपको दिखाते हैं बघेल का पुरा गांव के मिडिल स्कूल के हाल….
इसके हमारी टीम ग्वालियर के बघेल का पुरा गांव पहुंची। यहां गांव में साल 2012 में मिडिल स्कूल शुरू हुआ था, लेकिन अबतक तक बिजली नहीं पहुंची है। यहां कुल 54 बच्चे दर्ज है उनको पढ़ाने के लिए चार शिक्षक शिक्षिकाएं हैं। बिजली न होने के चलते इस स्कूल में गर्मी के मौसम काफी कम बच्चे पढ़ने आते हैं। यहां के बच्चों, शिक्षकों और प्राचार्य से बता रहें हैं
ग्वालियर जिले के 89 स्कूलों में अब तक बिजली कनेक्शन नहीं है बच्चों की बदहाली और बिजली कनेक्शन का सवाल लेकर शिक्षा विभाग के दफ्तर में पहुंचे। एयरकूल्ड दफ्तर में बैठे ग्वालियर संभाग के सयुंक्त संचालक लोक शिक्षण दीपक पांडेय ने स्कूलों में बिजली कनेक्शन न पहुंचने के पीछे विभागीय पेचीदगियों को जिम्मेदार बताया है। शिक्षा अधिकारी का कहना है कि बिजली विभाग ने स्कूलों के आसपास बिजली पोल सहित अन्य व्यवस्था के खर्च स्कूल शिक्षा विभाग को ही उठाने के लिए कहा था, लिहाजा इनमे बिजली कनेक्शन नही हो पाए हैं। हमारे द्वारा इन स्कूलों के बिजली कनेक्शन के लिए नए सिरे से एस्टीमेट मंगाया जा रहे हैं ताकि सरकार को भेज कर इन में जल्द बिजली कनेक्शन कराए जा सके।
विभागीय पेचीदगियों के चलते स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं हो पाया। शिक्षा विभाग के अवसर कूलर एसी में बैठे हैं तो वहीं 89 स्कूल के बच्चे भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं। न्यूज़ 18 ने मामला उठाया तो अफसर कहते हैं की नए सिरे से एस्टीमेट सरकार को भेज कर इन स्कूलों में जल्द बिजली कनेक्शन कराए जाएंगे। क्या वाकई में अफसर और प्रशासन इन बच्चों की सुध सुध लेंगे