Shorts Videos WebStories search

जोमेटो का डिलीवरी बॉय बनाकर पुलिस ने धर दबोचा 31 लाख के ठगी करने वाले आरोपी को

Correspondent

whatsapp

राज्य साइबर जोन ग्वालियर की टीम ने 31 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी सागर कौरव को इंदौर से गिरफ्तार किया है। खास बात यह रही कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए खुद को जोमेटो का डिलीवरी बॉय बनाकर उसकी रेकी की और तीन दिन की मेहनत के बाद उसे धर दबोचा।

दरअसल अक्टूबर 2023 में ग्वालियर के मुरार कैंट निवासी एक आर्मी ऑफिसर को फोन कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को शेयर मार्केट का रिसर्चर बताया और मोटे मुनाफे का लालच दिया।

इस झांसे में आकर अधिकारी ने धीरे-धीरे 31 लाख रुपए निवेश कर दिए। जब अफसर ने लाभ उठाने की कोशिश की, तो न पैसा मिला, न लाभ। तब जाकर उन्हें ठगी का एहसास हुआ और 1 मार्च 2024 को राज्य साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।

गिरफ्तार आरोपी सागर कौरव भिंड जिले के दबोह कस्बे का रहने वाला है। बीएससी साइंस से स्नातक सागर ने इंदौर में एक फर्जी कॉल सेंटर स्थापित कर अपने रैकेट को फैलाया।सागर कौरव अकेला नहीं था। उसकी गैंग में रोहित जादौन, ऋषभ ओझा, दीपक शर्मा, ऋषभ शर्मा और अरुण शर्मा जैसे सदस्य भी शामिल थे। पुलिस ने चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

साइबर सेल ग्वालियर की टीम ने सागर कौरव को पकड़ने के लिए बेहद सूझबूझ से योजना बनाई। सूचना मिली कि सागर इंदौर में छिपा हुआ है। टीम ने जोमेटो डिलीवरी बॉय का वेश धारण कर इलाके में उसकी रेकी की और उसे दबोच लिया।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

ग्वालियर जोमेटो का डिलीवरी बॉय बनाकर पुलिस ने धर दबोचा 31 लाख के ठगी करने वाले आरोपी को
Correspondent

विकास पिछले 6 सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया। विकास मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वालें हैं। विकास नेटवर्क10 सहित कई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में भी काम कर चुके हैं। विकास की डेली पालिटिकल इवेंट्स के साथ ही राजनीति, शिक्षा और क्राइम से जुडी खबरों में ख़ास रूचि है। इन्हें किताबें पढ़ने और यात्रा करना काफी पसंद हैं।