Shorts Videos WebStories search

हनीट्रैप गैंग के 2 ईनामी आरोपी गिरफ्तार

Correspondent

हनीट्रैप गैंग के 2 ईनामी आरोपी गिरफ्तार
whatsapp

पुलिस ने हनीट्रैप गैंग के दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में गैंग का सरगना उपेंद्र उर्फ गोपाल तोमर और महिला आरोपी शालू जाटव शामिल हैं। दोनों पर ढाई ढाई हजार रुपए का इनाम घोषित था।

आरोपियों ने भितरवार के एक किसान को अपना शिकार बनाया था। शालू ने किसान को डबरा के एक होटल के पास बुलाया था। वहां एक कमरे में ले जाकर साथियों ने किसान की पिटाई की। उसे निर्वस्त्र कर अश्लील वीडियो बना लिया। फिर 6 लाख रुपए की मांग की। पीड़ित से 20 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने हनीट्रैप और लूट का केस दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस पहले ही धर्मेंद्र, मोनू राणा और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंग का सरगना और महिला आरोपी पिछोर पुलिया के पास देखे गए हैं। पुलिस ने दबिश देकर दोनों को पकड़ लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

इस संबंध में एडिशनल एसपी ग्वालियर देहात निरजंन शर्मा का कहना है कि हनीट्रैप में फंसाकर किसान के अश्लील वीडियो बनाकर रुपए छीनने और ब्लैकमेल करने वाली एक महिला सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में महिला ब्लैकमेलर व इस रैकेट का सरगना भी है।वही पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जबकि इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस पूर्व में जेल भेज चुकी है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

ग्वालियर हनीट्रैप गैंग
Correspondent

विकास पिछले 6 सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया। विकास मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वालें हैं। विकास नेटवर्क10 सहित कई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में भी काम कर चुके हैं। विकास की डेली पालिटिकल इवेंट्स के साथ ही राजनीति, शिक्षा और क्राइम से जुडी खबरों में ख़ास रूचि है। इन्हें किताबें पढ़ने और यात्रा करना काफी पसंद हैं।