बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के RF 428, बीट पनपथा, रेंज पतौर में आज 28 अप्रैल की सुबह पैदल सामूहिक गस्त के दौरान बाघिन ने एक वनकर्मी पर हमला कर दिया।झाड़ियों में छिपी बाघिन के हमले के बाद घायल वनकर्मी को जिला चिकित्सालय उमरिया लाया गया है।
हमले के बाद अब जो बंद करनी पैदल गस्त कर रहे थे उन्हें उसे स्थान से हटा लिया गया है। हाथियों के द्वारा बाघिन की निगरानी की जा रही है।
गौरतलब है कि बाघिन के द्वारा एक ही दिन में कुशमाहा निवासी दो ग्रामीणों पर हमले किए जाने के बाद ग्रामीणों ने पनपथा बैरियर को जाम कर दिया था। हालांकि प्रबंधन के द्वारा बाघिन को हाथियों की मदद से उसे लोकेशन से खदेड़ दिया गया था। ग्रामीण इस मांग पर अड़े हुए थे की बाघिन को उसे स्थान से हटकर के कहीं और शिफ्ट किया जाए।
स्थानीय ग्रामीणों की मांग को देखते हुए प्रबंधन बाघिन को शिफ्ट करने की परमिशन पीसीसी वाइल्डलाइफ से मांगने के साथ-साथ बाघिन को लगातार 2 से 3 दिन तक ट्रैक करने में जुटा हुआ था। ट्रैकिंग इसलिए की जा रही थी ताकि ऐसा ना हो कि उसे बाघिन की जगह कोई अन्य बाघ को शिफ्ट कर दिया जाए। लेकिन बाघिन का रेस्क्यू हो इसके पहले ही बाघिन ने पैदल गश्ती दल पर हमला कर दिया है।
घायल स्थाईकर्मी का नाम रामसुहावन चौधरी है।