Highlights
- घर के बाहर खड़ी की कार तो हुआ विवाद।
- कार चालक के वापस लौटने घर के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद।
- विवाद के बाद कार चालक ने निकाली लाइसेंसी पिस्टल धमकाया।
- पिस्टल दिखाने और धमकाने का लोगों ने बनाया वीडियो किया वायरल।
- मकान मालिक ने कार चालक के खिलाफ की शिकायत।
- विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कैलाश विहार की घटना।
ग्वालियर में घर के दरवाजे पर कार पार्क करने को लेकर घर के मालिक और कार चालक के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान कार चालक ने लाइसेंसी पिस्टल निकालकर विवाद कर रहे व्यक्ति को धमका दिया। जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस ने वायरल वीडियो में दिख रहे चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरसअल ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की कैलाश बिहार में कार सड़क पर घर के दरवाजे पर पार्क करने के विवाद पर हुए झगड़े में कार सवार वृद्ध ने कार से पिस्टल निकाल ली। कार चालक का पिस्टल निकल कर लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया गया है कि कैलाश बिहार में रहने वाले मुकेश अग्रवाल के घर के दरवाजे पर कार क्रमांक एमपी 07 जेडबी 7428 को चालक ने पार्क कर दिया था। इस कार ने आगे रखी कार को टक्कर भी लगी थी। इस पर मुकेश अग्रवाल व अन्य रहवासी कार सवार को बाहर दरवाजे से कार हटाने के लिए तलाश कर रहे थे। काफी देर तक जब वह नहीं मिला तब कार का हॉर्न बजाया गया।
इस पर एक व्यक्ति कार के पास आया। यहां पर दरवाजे पर कार लगाने व कार को टक्कर मारने के विवाद पर रहवासी जब चालक पर हावी हुए तब चालक ने कार से पिस्टल निकाल कर लहराने कर धमकाना शुरू कर दिया। बाद में कार चालक कार को लेकर चला गया। घटना की शिकायत अभी तक पुलिस के पास नही पहुचीं हैं। लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस अब कार चालक की तलाश कर कार्रवाई में जुट गई है।