Shorts Videos WebStories search

आर्मी में नही हुआ सिलेक्शन तो भाई की वर्दी पहन यूपी का लड़का पहुँच गया ग्वालियर

Correspondent

whatsapp

Highlights

  • BSF की वर्दी पहनकर घूम रहे युवक को बिलोआ थाना पुलिस पकड़ा
  • मकोड़ा गांव के पास BSF की वर्दी पहनकर घूम रहा था युवक।
  • पुलिस पूछताछ में राहुल जाटव निवासी खीरदपुर गांव जिला मैनपुरी उत्तरप्रदेश के रूप में हुई पहचान।
  • संदिग्ध युवक ने अपने भाई का BSF में होना बताया और उसी की वर्दी पहनकर वह आया है।
  • आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस ने BNS धाराओं के तहत कार्यवाही कर आगे पूछताछ की शुरू।
  • संदिग्ध युवक से बैग सहित दो जोड़ी कपड़े किए जप्त।
  • बैग पर लिखा है राहुल सिंह HC यूनिट HTC।
  • बिलोआ थाना क्षेत्र का मामला।

भारत – पाकिस्तान तनाव के बीच जिला प्रशासन एलर्ट होकर काम कर रहा है ऐसे में संदिग्ध रूप से गतिविधियां करने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही हैं इसी क्रम में बीएसएफ क्षेत्र टेकनपुर के पास मकोड़ा गांव में एक संदिग्ध युवक बीएसएफ की वर्दी में बिलोआ पुलिस ने पकड़ा है पकड़े गए युवक से जब पूछताछ की गई तो उसने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया लेकिन जब पुलिस ने शक्ति बरती और उसका आई कार्ड मांगा तो पूरे मामले का खुलासा हो गया युवक फर्जी तरीके से बीएसएफ की वर्दी पहनकर घूम रहा था।

हालांकि फिलहाल पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम राहुल जाटव निवासी खीरदपुर जिला मैनपुरी उत्तरप्रदेश का निवासी बताया आगे संदिग्ध युवक ने बताया कि उसका भाई बीएसएफ में है और उसने उसकी वर्दी पहन रखी है युवक के पास से एक बैग भी मिला है जिस पर राहुल सिंह HC यूनिट HTC लिखा है बैग में दो जोड़ी कपड़े भी पुलिस को मिले हैं फिलहाल युवक को हिरासत में लेकर BNS की धाराओं के तहत कार्रवाई कर उससे आगे की पूछताछ भी की जा रही है।

ग्वालियर
Correspondent

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं।।मध्यप्रदेश के लीडिंग न्यूज़ पोर्टल Khabarilal.net के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
error: RNVLive Content is protected !!