- ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता लाने चलाया जा रहा है ,अभियान
- स्थानीय सचिव एवं 50 से अधिक ग्रामीण जन रहे ,उपस्थित
सड़क दुर्घटनाओ को रोकने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर द्वारा जन जागरूकता लाने ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैफिक चौपाल के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है,
उसी क्रम में आज ग्राम पंचायत भवन चकेठी में ट्रैफिक चौपाल लगा कर उपस्थित जन को निम्न बिंदुओं पर जानकारी दी गई।
सड़क दुर्घटनाओ के मुख्य कारण थाना प्रभारी यातायात द्वारा उपस्थित ग्रामीण जन को बताया गया कि सड़क दुर्घटना घटित होने के मुख्य कारण तेज गति से वाहन चलाना, शराब के नशे में वाहन चलाना, ब्रेकिंग डिस्टेंस ना रखते हुए वाहन चलाना, गलत तरीके से सामने वाले वाहन को ओवरटेक करना, मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाना, निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी या माल का वहन कर वाहन चलाना, रोड पर लगे रोड साइन की अनदेखी कर वाहन चलाना, गलत तरीके से रोड क्रॉस करना, नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चलाना, पर्याप्त नींद लिए बिना अनिद्रा की स्थिति में वाहन चलाना , मालवाहकों में सवारी करना आदि आदि कारणओ से दुर्घटनाएं घटित होती है।
वाहन चलाते समय आवश्यक सावधानी
वाहन हमेशा निर्धारित एवं सुरक्षित गति में चलाएं, नशे की हालत वाहन ना चलाएं, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करें, रोड पर चलते समय आगे चल रहे वहां से लगभग 3 से 4 मीटर की दूरी आवश्यक रूप से रखें, ओवरटेक करने से बचे आवश्यक होने पर ही सावधानी रखते हुए दाहिने तरफ से ओवरटेक करे।
मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए वाहन ना चलाएं, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन चलाने के लिए ना दें,
वाहन का समय-समय पर मेंटीनेंस करवाए, जिससे वाहन का ब्रेक फेल होने या टायर फटने से होने वाले एक्सीडेंट से बचा जा सके, अनिद्रा या थकान की स्थिति में वाहन चलाने से बचे, ग्रामीण सड़क से मुख्य सड़क पर आते समय वहां धीमा करें आने जाने वाले वाहनों को देखकर ही मुख्य सड़क पर आए।
रोड पर पैदल चलते समय आवश्यक सावधानी
उपस्थित जन को बताया गया कि रोड पर पैदल चलते समय हमें ध्यान रखना चाहिए की रोड की बाएं ओर व्हाइट मार्किंग लाइन के नीचे चले ही चलें, रात्रि के समय उजले रंग के कपड़े पहने तथा मोबाइल फोन की लाइट ऑन कर मोबाइल हाथ में लेकर चले जिससे आप पीछे से आने वाले वाहन चालकों को स्पष्ट रूप से दिखाई देते रहे। रोड क्रॉस करते समय दोनों और के वहां देखकर क्रॉस करें दौड़कर रोड को क्रॉस ना करें, छोटे बच्चों को भी रोड किनारे या रोड पर खेलने की अनुमति न दे।
मालवाहक यान में सवारी करना कितना खतरनाक
अक्सर हम मालवाहक यान जैसे ट्रैक्टर ट्रॉली, पिकअप, मेटाडोर आदि वाहनों में बैठ कर आवागमन करते है, इनका निर्माण सवारियों की सुरक्षा की दृष्टि से नहीं होता, इनके पलटने की संभावनाय है, बहुत अधिक होती हैं, अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य में हुआ एक्सीडेंट जिसमें 13 लोगों की मृत्यु हुई इसके पूर्व शहडोल में एक्सीडेंट जिसमें 04 लोगों की मृत्यु हुई थी। माल यान में सवारी करने के कारण हुए थे, इसलिए ध्यान रखें इन वाहनों को आवागमन के साधन के रूप में उपयोग न करें।
गुड सेमोरिटन योजना
उपस्थित जन को बताया गया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में अस्पताल तक पहुंचाने वाले व्यक्ति को₹5000 की नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाता है तथा उन्हें नेक व्यक्ति का दर्जा दिया जाता है। आप सभी कभी कोई सड़क दुर्घटना घायल व्यक्ति रोड पर मिलता है तो उसको हॉस्पिटल तक जरूर पहुंचाएं जिससे उसे समय रहते इलाज मिल सके और उसकी जान बचाई जा सके।
पीड़ित प्रतिकर योजना
हिट एंड रन के प्रकरण जिम आरोपी एवं वाहन अज्ञात होता है, ऐसी सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को 50000रुपए तथा दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों को ₹200000 की आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है। आपके संज्ञान में ऐसा कोई केश आता है तो संबंधित व्यक्ति को इस योजना के तहत एसडीएम कार्यालय में आवेदन करने हेतु बताएं।
इन्हें बनाया गया ग्राम का ट्रैफिक मित्र
विकाश कुमार द्विवेदी, राजेश सोनी एवं नारायण प्रसाद सोनी को ट्रैफिक मित्र बनाया गया जो यातायात नियमों के प्रति जन जो जागरूकता एवं सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
पुलिस विभाग द्वारा संचालित फिजिकल ट्रेनिंग कैंप की भी दी जानकारीआगामी पुलिस एवं अग्नि वीर भर्ती परीक्षा की तैयारी हेतु पुलिस लाइन परेड ग्राम में संचालित फिजिकल ट्रेनिंग कैंप की भी जानकारी दी तथा सम्मिलित युवाओं को तैयारी की पुलिस विभाग द्वारा दी जा रही निशुल्क सुविधा के बारे में बताया।
ट्रैफिक चौपाल कार्यक्रम में , थाना प्रभारी यातायात ज्योति दुबे, सहायक उप निरीक्षक बृजेश सिंह चौहान, आरक्षक योगेंद्र शर्मा, गणेश यादव ग्राम पंचायत सचिव लालू लाल बैगा एवं 50 से अधिक ग्रामीण जन उपस्थित रहे।