Shorts Videos WebStories search

जरा सी बात पर हुआ विवाद फिल्मी स्टाइल में किडनैप कर करवा दी बेरहमी से पिटाई 

Sub Editor

जरा सी बात पर हुआ विवाद फिल्मी स्टाइल में किडनैप कर करवा दी बेरहमी से पिटाई 
whatsapp

ग्वालियर के माधोगंज इलाके में एक युवक का पड़ोसी के साथ मुंहवाद हुआ। लेकिन थोड़ी देर में पड़ोसी और युवक में समझौता हो गया। लेकिन इस घटना से नाराज पड़ोसी के भतीजे ने युवक का फिल्म स्टाइल में किडनैप कर लिया और फिर अपने दोस्तों के साथ उसकी बेरहमी से पिटाई की। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई माधौगंज पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर 2 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र के हेम सिंह की परेड इलाके में रहने वाले मोंटी उर्फ सचिन राठौर का 13 मई को पड़ोस में ही रहने वाले देबू शिवहरे के साथ मुंहवाद हो गया था। जब इस घटना की जानकारी देबू के भतीजे शिवम शिवहरे को लगी,  जिस पर 14 मई को शिवम शिवहरे बदला लेने निकल पड़ा। SAF पेट्रोल पंप के सामने से गुजर रहे मोंटी राठौर को शिवम ने बात करने के बहाने कार में बैठाकर अगुआ कर लिया। यह लोग कर में डालकर मोंटी को हेमसिंग की परेड इलाके में ले गए वहां ले जाकर मोंटी के साथ शिवम और उसके साथी ने बेल्टो और लातघूसों से जमकर मारपीट की। लगभग आधे घंटे तक यह हंगामा और मारपीट चलती रही। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है कुछ लोग बीच- बचाव करने आए   तो फिर शिवम और उसके साथ ही मोंटी को छोड़कर भाग निकले। मारपीट में घायल मोंटी ने अपने भाई को जानकारी दी उसके बाद भाई उसे लेकर माधौगंज थाने पहुंचा।

मोंटी की शिकायत पर माधौगंज पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी शिवम शिवहरे और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।  एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि मोंटी के साथ हुई मारपीट के मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस जल्द ही दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

ग्वालियर
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!