बड़वानी के पानसेमल थाना क्षेत्र में मजदूरी के रुपए वापस नही होने पर एक नाबालिक बच्चे के अपहरण होने का मामला सामने आया है जिसे देखते हुए पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया वही अन्य आरोपियों की तलाश भी जा रही है।
पुलिस थाना प्रभारी ने जानकारी में बताया की पुलिस थाना पानसेमल पर दिनांक 14.10.2022 को उमरबेड़ा निवासी ने रिपोर्ट किया कि उसके नाबालिक लड़के को अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले गये है।
फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना पानसेमल पर अपराध क्र. 340/2022 धारा 363 भादवी का कायम कर विवेचना मे लिया गया।जिला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन मे नाबालिक लड़के अपहरण के मामले की गंभीरता को देखते हुये टीम तैयार कि गई। पुलिस टीम के द्वारा अपहत बालक को 03 दिन मे ही साईखेड़ा महाराष्ट्र से दस्तायाब कर परिजनो के सुपुर्द कर दिया था।
आरोपीगण घटना दिनांक से फरार चल रहे थे जिनकी लगातार तलाश कर आरोपी बाबासाहेब उर्फ बाबाजी पिता नामदेव जामकर उम्र 45 वर्ष नि. बेरवाड़ी रामनगर थाना साईखेड़ा महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त स्वीफ्ट कार क्र. MH43AF9559 को जप्त किया गया और अपहत बालक के कथनो के आधार पर आरोपी बाबासाहेब के विरुध्द अपराध मे धारा 294,323,506,34,342,374 भादवि एवं ST SC एक्ट की धारा बढ़ाई गई तथा आरोपी को विशेष न्यायालय बड़वानी पेश किया गया जहा से आरोपी को केन्द्रीय जेल बड़वानी भेज दिया गया है।