मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में पचमढ़ी मेंइन दिनों भाजपा का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है.शिविर में आज दूसरे दिन यानी रविवार कोभाजपा के सांसद और विधायकों को सोच समझकर बोलने की नसीहत दी गई.आज जब कार्यक्रम स्थल पर तमाम वार्तालाप वक्ताओं के द्वारा सांसदों और विधायकों के साथ किया जा रहे थे तभी इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर जहां मंत्रीगण का बैठने का स्थान था इस क्षेत्र में एक 6 फीट लंबा सांप दिखाई दिया.सांप जहरीला हो या बिना जहर का सांप देखकर के डरना स्वाभाविक है.यही हाल हुआ उसे खेमे में बैठे हुए मंत्रियों का.एक पल के लिए जिनके पास यह सांप निकला उनकी तो जान हलक पर आ गई.

कुछ ही पलों में वन विभाग के कर्मचारी वहां मौके पर पहुंचे और सर्प मित्र के द्वारा उक्त सांप को सावधानी पूर्वक पकड़ करके सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया.बताया जा रहा है कि यह सांप घोड़ा पछाड़ था जिसकी लंबाई लगभग 1.5 से 1.95 मीटर तक होती है.इस सांप को धामन या इंडियन रैट स्नेक भी कहा जाता है.अपनी तेज गति के कारण ही यह सांप घोड़ा पछाड़ नाम से जाना जाता है.बताया जाता है कि जितना घोड़ा तेज दौड़ सकता है आमतौर पर यह सांप भी उतना ही दौड़ लेता है.हालांकि यह सांप विषैला नहीं होता है लेकिन इस सांप के हाव-भाव और चल को देखते ही देखने वालों की पसीने भी छूट जाते हैं.

प्रशिक्षण स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया सांप की मौजूदगी कारण कुछ पल के लिए अफरातफरी का माहौल तो निर्मित हुआ लेकिन सर्प मित्र के आते ही मामला शांत हो गया.हालांकि इसके बाद भी कुछ मंत्रीगण अपनी कुर्सियों के नीचे नजर बनाए हुए थे.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के सभी सांसदों और विधायकों को लेकर के एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भाजपा संगठन के द्वारा पचमढ़ी में किया गया है जिसका उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा किया गया है.इस कार्यक्रम में सांसदों और विधायकों को नसीहत दी गई है कि वह अपने स्टाफ का चयन भी बड़ी सोच समझकर करें और और सोच समझकर मीडिया से मुखातिब होने की सलाह दी गई है.