Shorts Videos WebStories search

पचमढ़ी भाजपा प्रशिक्षण शिविर में जब पहुंचा 6 फीट का घोड़ा पछाड़ 

Correspondent

पचमढ़ी भाजपा प्रशिक्षण शिविर में जब पहुंचा 6 फीट का घोड़ा पछाड़ 
whatsapp

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में पचमढ़ी मेंइन दिनों भाजपा का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है.शिविर में आज दूसरे दिन यानी रविवार कोभाजपा के सांसद और विधायकों को सोच समझकर बोलने की नसीहत दी गई.आज जब कार्यक्रम स्थल पर तमाम वार्तालाप वक्ताओं के द्वारा सांसदों और विधायकों के साथ किया जा रहे थे तभी इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर जहां मंत्रीगण का बैठने का स्थान था इस क्षेत्र में एक 6 फीट लंबा सांप दिखाई दिया.सांप जहरीला हो या बिना जहर का सांप देखकर के डरना स्वाभाविक है.यही हाल हुआ उसे खेमे में बैठे हुए मंत्रियों का.एक पल के लिए जिनके पास यह सांप निकला उनकी तो जान हलक पर आ गई.

पचमढ़ी भाजपा प्रशिक्षण शिविर में जब पहुंचा 6 फीट का घोड़ा पछाड़ 
पचमढ़ी भाजपा प्रशिक्षण शिविर में जब पहुंचा 6 फीट का घोड़ा पछाड़

कुछ ही पलों में वन विभाग के कर्मचारी वहां मौके पर पहुंचे और सर्प मित्र के द्वारा उक्त सांप को सावधानी पूर्वक पकड़ करके सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया.बताया जा रहा है कि यह सांप घोड़ा पछाड़ था जिसकी लंबाई लगभग 1.5 से 1.95 मीटर तक होती है.इस सांप को धामन या इंडियन रैट स्नेक भी कहा जाता है.अपनी तेज गति के कारण ही यह सांप घोड़ा पछाड़ नाम से जाना जाता है.बताया जाता है कि जितना घोड़ा तेज दौड़ सकता है आमतौर पर यह सांप भी उतना ही दौड़ लेता है.हालांकि यह सांप विषैला नहीं होता है लेकिन इस सांप के हाव-भाव और चल को देखते ही देखने वालों की पसीने भी छूट जाते हैं.

पचमढ़ी भाजपा प्रशिक्षण शिविर में जब पहुंचा 6 फीट का घोड़ा पछाड़ 
पचमढ़ी भाजपा प्रशिक्षण शिविर में जब पहुंचा 6 फीट का घोड़ा पछाड़

प्रशिक्षण स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया सांप की मौजूदगी कारण कुछ पल के लिए अफरातफरी का माहौल तो निर्मित हुआ लेकिन सर्प मित्र के आते ही मामला शांत हो गया.हालांकि इसके बाद भी कुछ मंत्रीगण अपनी कुर्सियों के नीचे नजर बनाए हुए थे.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के सभी सांसदों और विधायकों को लेकर के एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भाजपा संगठन के द्वारा पचमढ़ी में किया गया है जिसका उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा किया गया है.इस कार्यक्रम में सांसदों और विधायकों को नसीहत दी गई है कि वह अपने स्टाफ का चयन भी बड़ी सोच समझकर करें और और सोच समझकर मीडिया से मुखातिब होने की सलाह दी गई है.

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

नर्मदापुरम
Correspondent

विकास पिछले 6 सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया। विकास मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वालें हैं। विकास नेटवर्क10 सहित कई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में भी काम कर चुके हैं। विकास की डेली पालिटिकल इवेंट्स के साथ ही राजनीति, शिक्षा और क्राइम से जुडी खबरों में ख़ास रूचि है। इन्हें किताबें पढ़ने और यात्रा करना काफी पसंद हैं।
error: RNVLive Content is protected !!