25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

मैंने टिकिया फोड़ी थी टिकिया फोड़ना कौन सा अपराध है : विधायक

अनूपपुर जिले के कोतमा विधायक सुनील सराफ ने थाने जाकर कोतमा पुलिस को अपनी लाइसेंसी बंदूक सुपुर्द की है। गौरतलब है कि नए वर्ष के आगमन और अपने जन्मदिन के अवसर पर कोतमा विधायक सुनील सराफ का एक वीडियो हवाई  ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

अनूपपुर जिले के कोतमा विधायक सुनील सराफ ने थाने जाकर कोतमा पुलिस को अपनी लाइसेंसी बंदूक सुपुर्द की है। गौरतलब है कि नए वर्ष के आगमन और अपने जन्मदिन के अवसर पर कोतमा विधायक सुनील सराफ का एक वीडियो हवाई  फायर करते हुए वायरल हुआ था जिसके बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने कार्यवाही करने के आदेश दिए थे। आदेश के बाद कोतमा थाना अंतर्गत विधायक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध हुआ था। मामला पंजीबद्ध होने के 4 दिन बाद कोतमा विधायक सुनील सराफ कोतमा थाना पहुंचकर अपनी लाइसेंसी बंदूक के साथ टॉय बंदूक और टिकिया बंदूक भी विधायक ने जप्त करवाई।

देखिए क्या कहा विधायक ने 

कोतमा विधायक ने कहा कि मेरे टिकिया वाली बंदूक चलाने से भाजपा की सरकार ने हंगामा खड़ा कर दिया है क्योंकि मैं कांग्रेस का विधायक हूं इसलिए मुझे परेशान किया जा रहा है और लगातार आरोप लगा रहे हैं। विधायक ने अपनी सफाई में कहा कि मध्य प्रदेश की राज्य सरकार मुझ पर कांग्रेसी होने के कारण यह आरोप लगा रही हैं और लगातार दबाव बना रही है। मध्यप्रदेश में कई जगह चोरी हो रही है कई अवैध काम चल रहे हैं लेकिन गृहमंत्री की नजर उक्त अवैध कार्यों पर नहीं है। वही विधायक ने मध्य प्रदेश सरकार और पुलिस से जांच कर मामले में खात्मा लगाने की भी बात कही है।

बता दें की कोतमा विधायक सुनील सराफ़ पर आरोप लगे थे की उन्होने नए वर्ष की पार्टी के दौरान अपने लायसेन्सी रिवाल्वर से फायर किया था मामले को संज्ञान मे लेते हुए गृह मंत्री एसपी ने एसपी अनुपपुर को एफआईआर करने के निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें : गृहमंत्री की दखलंदाजी के बाद विधायक पर अपराध दर्ज

error: NWSERVICES Content is protected !!