Flash Floods Alert MP : मध्य प्रदेश में बीते दो दिनों से बारिश का कहर जारी है। बट 24 घंटे में मध्य प्रदेश के शहडोल,मऊगंज,छिंदवाड़ा और नर्मदापुरम में अति भारी बारिश हुई है।वही जबलपुर, पांढुर्ना, अनूपपुर, डिंडोरी, छतरपुर, कटनी, दमोह, नरसिंगपुर, अलीराजपुर, बैतूल, ग्वालियर और झाबुआ जिलों में भी भारी बारिश दर्ज की गई है।मध्य प्रदेश में बनी विशेष तीन सिनोप्टिक मौसमी परिस्थितियों के कारण अगले 24 घंटे में भी भारी बारिश का कहर जारी रहेगा।
इन 13 जिलों में अचानक बाढ़ की संभावना
अगले 24 घंटों के दौरान पूर्व मध्य प्रदेश के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और इलाकों में मध्यम से उच्च स्तर का फ्लैश फ्लड (अचानक बाढ़) का खतरा संभव है।
पूर्वी मध्यप्रदेश-अनूपपुर, बालाघाट, छतरपुर, दमोह, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, पन्ना, सागर, सिवनी, शहडोल और उमरिया जिले ।
“अगले 24 घंटों में संभावित वर्षा के कारण मानचित्र में दिखाए गए प्रभावित क्षेत्र (AOC) में कुछ पूरी तरह से संतृप्त मृदा वाले और नीचले इलाकों में सतही जल बहाव/जलभराव हो सकता है।”