Maihar News : मैहर जिले अंतर्गत ताला थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। निगौड़ी गांव निवासी 32 वर्षीय शिवनारायण तिवारी की बीती रात उनके ही खेत में सोते समय गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई।
मृतक का परिवार हुआ अनाथ
हत्या का आरोप बदरखा गांव के रहने वाले शाहिल खान और मंकी खान पर लगा है घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। शिवनारायण तिवारी अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी को रोते-बिलखते छोड़ गए हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के परिवारवालों ने बताया कि शिवनारायण खेती-किसानी करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था और उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया।
मामले ने लिया साम्प्रदायिक रंग
हत्याकांड के बाद गांव में तनाव का माहौल है, क्योंकि आरोपियों का धर्म अलग होने के कारण मामला अब सांप्रदायिक रंग लेने लगा है। हिंदू संगठनों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
हत्या का मामला दर्ज 1 गिरफ्तार
एसडीओपी मैहर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। फिलहाल BNS की धाराओं में हत्या के मामला दर्ज कर लिया गया है तों वही घटना को अंजाम देने वाला एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।
क्षेत्र में मचा हड़कंप
इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द को चुनौती दी है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और कानून व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है। हालांकि, इस जघन्य हत्याकांड ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है और जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते, तब तक जनता में रोष शांत होता नहीं दिख रहा।