Rail News : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस का मंडल के नौरोजाबाद एवं रूपोंद स्टेशनों में ठहराव की सुविधा 30 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है |
दिनाँक 29 जुलाई 2025 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस नौरोजाबाद स्टेशन 02:53 बजे पहुचीं व 02:55 बजे रवाना हो गई एवं रूपोंद स्टेशन 03:41 बजे पहुची व 03:43 बजे रवाना हुई |
इसी प्रकार दिनाँक 30 जुलाई 2025 को भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रूपोंद स्टेशन 20:32 बजे पहुचीं व 20:34 रवाना हुई एवं नौरोजाबाद स्टेशन 21:35 बजे पहुचीं व 21:37 रवाना हुई | इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे |
गौरतलब है की कोरोना की पहली लहर के प्रारंभिक दौर में संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस का स्टापेज रोका गया था.
नौरोजाबाद एवं रूपोंद स्टेशन में बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस का स्टापेज शुरू