Shorts Videos WebStories search

मकान के मलबे में दबने से भाई-बहन की दर्दनाक मौत

Correspondent

whatsapp

MP News : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पुराने मकान का हिस्सा ढहने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक आपस में चचेरे भाई -बहिन बताए जा रहे हैं। हादसे की वजह ग्वालियर में हो रही भारी बारिश बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

दरअसल ग्वालियर में सुबह से लगातार बारिश हो रही है। जनकगंज थाना अंतर्गत गेंडे वाली सड़क पर आज शाम को अचानक एक पुराने मकान का अगला हिस्सा गिर गया। हादसे में मलबे के नीचे दबने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक आपस में चचेरे भाई बहिन बताए जा रहे हैं। मृतकों के नाम रितेश गुर्जर और राधा गुर्जर हैं। घटना के बाद से परिजन का रो रोकर बुरा हाल है। हादसे की सूचना मिलते ही जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। प्रारंभिक पड़ताल के बाद अधिकारियों का मानना है कि मकान पुराना है और लगातार हो रही बारिश होने के चलते मकान का छज्जा कमजोर हो गया था। यही वजह है कि छज्जा जब मकान के एक हिस्से की छत पर गिरा तो दबाब सहन नहीं करने के चलते मकान का हिस्सा ढह गया। जिसकी जद में आने से चचेरे भाई बहिन मलबे के नीचे दब गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

हालांकि स्थानीय लोगों, नगर निगम के अमले और पुलिस के सहयोग से दोनों शवों को रेस्क्यू कर लिया गया है। थाना प्रभारी अतुल सोलंकी ने घटना को दुखद बताया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम नरेंद्र बाबू यादव ने घटना को दुखद बताया और जिला प्रशासन के स्तर पर मृतकों के परिजन को आर्थिक सहायता दिए जाने का भरोसा दिलाया है। साथ ही ग्वालियर में हो रही मकान ढहने की जानलेवा घटनाओं के लिए नगर निगम की लापरवाही बताया है।

उनका कहना है कि नगर निगम हर साल सर्वे करके भयप्रद या जर्जर मकानों को चिन्हित करता है। जिन्हें तुड़वाने का काम जिला प्रशासन करता है। लेकिन भारी बारिश के चलते यह समस्या जरूर सामने आ रही है, जिसका संज्ञान लिया है। यहां बता दें इस साल बारिश के दौरान मकान ढहने की यह तीसरी घटना है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

ग्वालियर
Correspondent

विकास पिछले 6 सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया। विकास मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वालें हैं। विकास नेटवर्क10 सहित कई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में भी काम कर चुके हैं। विकास की डेली पालिटिकल इवेंट्स के साथ ही राजनीति, शिक्षा और क्राइम से जुडी खबरों में ख़ास रूचि है। इन्हें किताबें पढ़ने और यात्रा करना काफी पसंद हैं।