एसपी बंगला के सामने विवाहिता का शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा, मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों पर लगाए हत्या के आरोप।
मुरैना विवाहिता का शव एसपी बंगला के सामने रखकर परिजनों ने हंगामा कर दिया। हत्या के आरोप लगाते हुए पति व ससुरालीजनों पर हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की। मामला चिन्नौनी थाना क्षेत्र का है, कोतवाली पुलिस ने शव को एसपी बंगले के सामने से हटवाया और कार्रवाई का भरोसा देकर चिन्नौनी रवाना किया।
जानकारी के अनुसार बता दे कि चिन्नौनी थाना क्षेत्र के गुर्जा बर्रेड गांव की 25 वर्षीय अनीता पत्नी गब्बर शाक्य की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई थी। मृतका के पति और ससुलारीजनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कही। अनीता को कैलारस से जिला अस्पताल रेफर किया गया, वहां से उसे ग्वालियर रेफर किया गया था। ग्वालियर में अनीता को मृत घोषित कर दिया पोस्टमार्टम के बाद ग्वालियर अस्पताल से शव मिला, जिसे परिजन एंबुलेंस में रखकर मुरैना लाए और एसपी बंगले के सामने एंबुलेंस में रखे शव को रखकर हंगामा कर दिया। मृतका के पिता रामस्वरूप ने बताया, कि उसकी बेटी की हत्या की गई है। फांसी लगाने जैसे गले पर कोई निशान नहीं है। हाथ-पैर व शरीर पर चोटों के निशान हैं। मृतका के परिजनों ने बताया, कि चिन्नौनी, कैलारस और जौरा थाने में उनकी सुनवाई नहीं हुई, इसलिए एसपी बंगले के आगे शव रखा है। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस पहुंची, जो शव के साथ परिजनों को लेकर थाने आ गई। सीएसपी दीपाली चंदौरिया, टीआइ दीपेंद्र यादव ने मामले की जांच व कार्रवाई का भरोसा दिया, उसके बाद परिजन शव ले जाने राजी हुए।












